Bhopal News: भोपाल में डेढ़ करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

भोपाल जिला प्रशासन ने रविवार को हथाईखेड़ा डेम के पास करीब डेढ़ करोड़ कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। भूमि पर अतिक्रमण कर दुध डेयरी संचालित की जा रही थी। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर ग्राम अनंतपुरा, हथाइखेड़ा डेम के पास की लगभग एक करोड़ 40 लाख कीमत की करीब 12000 वर्ग फीट भूमि को रविवार को राजस्व, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही में अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि थाना अयोध्या नगर के एनडीपीएस एक्ट के अपराधी हमीद खान पिता इबादुल्लाह खान का शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 108 रकबा 20.0500 मद छोटा झाड़ जंगल में अवैध रूप से अतिक्रमण कर संचालित दूध डेयरी एवं आवासीय भवन के अंशभाग को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कुल 12000 वर्गफीट भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 44 लाख रूपए है। अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर निगम भोपाल की संयुक्त टीम द्वारा की गई ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: भोपाल में डेढ़ करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar