Bhopal News: क्या है हाइड्रोपोनिक वीड? थाईलैंड से हो रही तस्करी, भोपाल में 72 करोड़ का माल जब्त, दो गिरफ्तार
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा करने के चार दिन बाद ही विदेश से तस्करी कर भारत लाए गए मादक पदार्थ की बड़ी खेप पकड़ी है। दिल्ली से पकड़ाए एक अंतर्राष्ट्रीय तस्कर से मिले इनपुट के बाद डीआरआई ने भोपाल और बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर एक साथ छापामार कार्रवाई करते हुए ट्रेन यात्रियों के पास से अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। भोपाल और बेंगलुरु में पकड़ाए इस विदेशी गांजे (हाइड्रोपोनिक वीड) को थाईलैंड से तस्करी कर 19 अगस्त को ही भारत लाया गया था। डीआरआई थाईलैंड से आए व्यक्ति के बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचते ही जाल बिछाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उसने भारत में युवाओं, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खपाने के लिए इस विदेशी ड्रग्स को जैसे ही खेप सौंपी टीम सक्रिय हो गई। डीआरआई की एक टीम ने बेंगलुरु के क्रांतिवीर सोगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पपास से 29.88 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद हुआ। इसके साथ ही उसी ट्रेन में सवार होकर नई दिल्ली जा रहे दो अन्य तस्करों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर पकड़ा और उनके पास से 24.186 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद किया गया। ये भी पढ़ें: एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज कटनी में:सीएम बोले-निवेशकों को कराएंगे खनिज संपदा और नीतियों से अवगत विदेशी गांजा है हाइड्रोपोनिक वीड, पानी में उगता है हाइड्रोपोनिक वीड एक प्रकार का गांजा है। जो भारत में नहीं उगाया जाता, क्योंकि भारत सरकार ने इसे मानव जाति के लिए अत्यधिक खतरनाक मानते हुए देश में प्रतिबंधित कर रखा है। हाइड्रोपोनिक वीड का भारत में उपयोग करना, उगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह पानी में उगाया जाने वाला मादक पदार्थ है। इसे समुद्र के बीच में या बड़े तालाबों में बिना मिट्टी की सहायता के उगाया जाता है। युवाओं में इसके बढ़ते क्रेज के कारण बैंकॉक और थाईलैंड के जरिए तस्करी कर भारत लाया जाता है। दिल्ली में पकड़ाया भारत में नेटवर्क चलाने वाला तस्कर हाइड्रोपोनिक वीड को भारत में तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर को डीआरआई ने एक दिन पहले ही दिल्ली से पकड़ा था। यह एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय तस्कर का सहयोगी मास्टरमाइंड है। दिल्ली से पकड़ाया युवक ही भारत के राज्यों और शहरों में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करा रहा था। दिल्ली में पकड़ाए युवक के पास से एक करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ डीआरआई द्वारा जब्त किया जा चुका है। 20 अगस्त को थाईलैंड से बेंगलुरु आए एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर उसके पास से 17.958 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मादक पदार्थ बरामद किया गया था। देशभर में पांच तस्कर गिरफ्तार डीआरआई द्वारा 'वीड आउट' नाम से एक अभियान चलाकर भोपाल, बेंगलुरु और दिल्ली से कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 72 किलोग्राम से अधिक हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 72 करोड़ से अधिक आंकी गई है। इसके साथ ही 1.02 करोड़ रुपये की अवैध आय जब्त की गई है। यह गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से कॉलेज जाने वाले और कॉलेज छोड़ चुके, अंशकालिक नौकरीपेशा या बेरोजगार युवाओं तक पहुंचता था। दिल्ली में पकड़ाया अंतरराष्ट्रीय तस्कर इन पांच तस्करों में शामिल नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:06 IST
Bhopal News: क्या है हाइड्रोपोनिक वीड? थाईलैंड से हो रही तस्करी, भोपाल में 72 करोड़ का माल जब्त, दो गिरफ्तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #GanjaSmugglingFromThailand #HydroponicWeedSeized #GanjaWorthRs72Crore #SubahSamachar