Bhopal News: पुलिस लिखे वाहन से आए बदमाश ने कियोस्क संचालक को गोली मारी, दिनदहाड़े बीच चौराहे पर हुई वारदात
राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्ततम और राजभवन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार को दिनदहाड़े पुलिस लिखे वाहन से आए एक बदमाश ने रोशनपुरा चौराहे पर ऑनलाइन कियोस्क संचालित करने वाले युवक को गोली मार दी। गोली युवक को छूती हुई निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि आरोपी और कियोस्क संचालक के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी पुलिस लिखा वाहन लेकर आया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह पुलिस से जुड़ा होगा या सेना से रिटायर्ड हो सकता है। अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार श्याम नाम का 22 वर्षीय युवक रोशनपुरा चौराहे पर एमपी ऑनलाइन का कियोस्क संचालिक करता है। दोपहर में एक युवक कार से आया और एक खाते में 30 हजार रुपए ट्रांसफर कराए। इसके बाद जब बदमाश जाने लगा तो श्याम ने रुपए ट्रांसफर करने के लिए जो निर्धारित राशि थी, उसकी मांग करने लगा। इससे आक्रोश में आए बदमाश ने कार से राइफल निकाली और चार फायर कर दिए। हालांकि पुलिस को रोशनपुरा चौराहे के पास से दो चले हुए खोखो ही बरामद हुए हैं। एक गोली फरियादी की कमर को छूती हुई निकल गई, जिससे उसे मामूली चोट आई और जान बच गई। घटना के बाद मौके पर दहशत फैल गई। ये भी पढ़ें:MP News:नेता प्रतिपक्ष बोले-स्वास्थ्य मंत्री को कोरेक्स का नशा, हमीदिया अस्पताल पहुंच कर घायलों से की मुलाकात आरोपी के भागने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो कियोस्क संचालक ने बताया कि जिस व्यक्ति ने गोली चलाई है, उसने पैसे दूसरे बैंक खाते में भेजने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग किया था। आधार नंबर के आधार पर पुलिस ने पता लगाया तो वह चंबल निवासी लोकेन्द्र गुर्जर के नाम का निकला। घटना में प्रयुक्त वाहन भी भिंड के पते पर रजिस्टर्ड है। एक गोली घटना स्थल के पास स्थित अक्षय ज्वेलर्स के कांच पर लगी है, जबकि दूसरी गोली फरियादी की कमर को छूते हुए निकली है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी पुलिस लिखा वाहन लेकर आया था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि वह पुलिस में रहा हो, बर्खास्त हो गया हो या उसका कोई रिश्तेदार पुलिस में हो सकता है। आरोपी के सेना से रिटायर्ड होने की भी आशंका जताई जा रही है। फरियादी से मिली जानकारी के अनुसार उसने आरोपी को इसके पहले कभी नहीं देखा था। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि एक व्यक्ति इतनी छोटी सी बात के लिए रोशनपुरा जैसे सबसे व्यस्ततम चौराहे पर दिनदहाड़े गोली चलाकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी के वाहन नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 21:15 IST
Bhopal News: पुलिस लिखे वाहन से आए बदमाश ने कियोस्क संचालक को गोली मारी, दिनदहाड़े बीच चौराहे पर हुई वारदात #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #RoshanpuraIntersection #KioskOperatorShot #BhopalNews #BhopalCrimeNews #DisputeOverMoneyTransaction #CriminalArrivedInAVehicleWithPoliceWritten #SubahSamachar
