Bhopal News: चलती स्कूटी से झपट लिया CRPF जवान की पत्नी का पर्स, पीछा किया तो बाइक छोड़ कॉलोनी में घुसा बदमाश

राजधानी भोपाल में लुटेरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को मिसरोद थाना क्षेत्र में भरी दोपहर भीड़भाड़ वाले स्थान पर एक बदमाश महिला का पर्स लूटकर भाग गया। जिस महिला के साथ लूट हुई है, उसके पति केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में पदस्थ हैं। पुलिस ने लुटेरे की बाइक बरामद कर उसकी जांच की तो वह चोरी की बाइक निकली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बदमाश का हुलिए के आधार पर तलाश की जा सके। जानकारी के अनुसार मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय मनीषा ढोबारे पति राजकुमार बैरागढ़ चीचली में रहती हैं। उनके पति राजकुमार सीआरपीएफ में पदस्थ हैं। मनीषा रविवार दोपहर अपनी बहन भाग्यश्री के साथ मिसरोद थाना क्षेत्र में किराये का कमरा तलाशने आई थीं। घटना के वक्त स्कूटी भाग्यश्री चला रही थी। स्कूटी में पीछे बैठी मनीषा जब खजांची तिराहे के पास पहुंची तो ब्रेकर पर स्कूटी को धीमा किया। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और मनीषा के हाथ से पर्स छीनकर भागने लगा। कॉलोनी में घुसा, लेकिन बाइक छोड़नीपड़ी बदमाश छिपने के लिए पास की कॉलोनियों में घुस गया और एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी में जाता दिखा। कुछ देर बाद महिलाएं मुख्य सड़क पर उसकी तलाश में पहुंची तो वह बिजली कंपनी के पावर हाउस के पास दिखा। महिलाओं ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया तो वह वहां से बाइक लेकर भागने के लिए रास्ता नहीं खोज पाया और बाइक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर पड़ताल की तो पता चला कि उक्त बाइक पिछले महीने हबीबगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई है और उसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। ऐसे में आशंका है कि उक्त बदमाश और उसका गिरोह चोरी की इस बाइक से कई वारदात को अंजाम दे चुके होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 18, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: चलती स्कूटी से झपट लिया CRPF जवान की पत्नी का पर्स, पीछा किया तो बाइक छोड़ कॉलोनी में घुसा बदमाश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalLoot #MisrodPoliceStation #WomanPurseSnatching #SubahSamachar