Bhopal News: बीना-ललितपुर मेमू का संचालन बहाल, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल के समय में आंशिक बदलाव
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीना-ललितपुर-बीना मेमू ट्रेनों के निरस्त फेरे बहाल कर दिए हैं। दूसरी ओर डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक संशोधन करते हुए नई टाइमिंग 27 नवंबर से लागू करने की घोषणा की है। यात्रियों की मांग पर बहाल किए गए मेमू के फेरे झांसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 पर वॉशेबल एप्रन निर्माण कार्य के चलते 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक बीना-ललितपुर-बीना मेमू (ट्रेन संख्या 64617/64618) को रद्द किया गया था। लेकिन जनता की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने दोनों ट्रेनों के परिचालन को पूर्वानुसार जारी रखने का निर्णय लिया है। अब दोनों मेमू ट्रेनें प्रतिदिन अपनी नियमित समयसारिणी के अनुसार चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप या रेल मदद 139 से ट्रेन की अद्यतन स्थिति अवश्य जांच लें। यह भी पढ़ें-आज कुआं प्यासे के पास आया है..,' सीएम डॉ. यादव ने पंचायतों को बताया विकास का आधार डॉ. अंबेडकर नगर–पटना स्पेशल के समय में बदलाव रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर–पटना स्पेशल के समय में आंशिक संशोधन किया है।बदलाव केवल डॉ. अंबेडकर नगर से मक्सी के बीच लागू होगा, जबकि संत हिरदाराम नगर से पटना तक ट्रेन अपने पुराने समय पर ही चलेगी। यह भी पढ़ें-भोपाल बना प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, कई शहर वेरी पुअर श्रेणी में पहुंचे नया समय 27 नवंबर 2025 से प्रभावी इंदौर : रात 7:05 बजे की जगह अब शाम 6:30 बजे फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन : रात 8:08 बजे की जगह अब शाम 7:18 बजे उज्जैन : रात 8:45 बजे की जगह अब शाम 7:50 बजे मक्सी : रात 9:25 बजे की जगह अब रात 8:35 बजे इसके बाद ट्रेन संत हिरदाराम नगर में अपने निर्धारित समय रात 10:48 बजे पहुंचेगी। ट्रेन अगले दिन पटना भी अपने तय समय शाम 6:30 बजे ही पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:20 IST
Bhopal News: बीना-ललितपुर मेमू का संचालन बहाल, डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल के समय में आंशिक बदलाव #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #OperationOfBina-lalitpurMemuRestored #PartialChangeInTimingOfDr.AmbedkarNagar-pat #SubahSamachar
