Bhopal News: इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, भोपाल का ईटखेड़ी 12 लाख से अधिक जायरीनों के स्वागत को तैयार
भोपाल के ईटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक होने वाला 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा इस बार पहले से कहीं बड़ा और बेहतर रूप ले रहा है। आयोजन स्थल पर 120 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार हो चुका है, जहां हजारों वॉलंटियर्स दिन-रात व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। अनुमान है कि करीब डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों से जमातें भोपाल पहुंचेंगी, जबकि बसों और निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस बार 12 लाख से ज्यादा जायरीनों के आने की उम्मीद है। रेलवे और प्रशासन हरकत में, भीड़ प्रबंधन पर जोर भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि स्टेशन से इज्तिमा स्थल तक श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है। मोबाइल अनरिज़र्व्ड टिकट वैन भी तैनात रहेगी ताकि टिकट व्यवस्था सुचारू रहे। स्टेशन से लेकर नादरा बस स्टैंड तक आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें सुरक्षा और आवागमन को संभालेंगी। कुल 850 जवान लगातार तैनात रहेंगे। धर्म–समुदाय से परे, लोग मिलकर कर रहे सेवा इज्तिमा कमेटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. उमर हफीज के अनुसार, यह आयोजन सिर्फ धार्मिक स्वरूप तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सद्भाव की मिसाल भी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न धर्मों के लोग जमीन, सुविधाएं और श्रम देकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं। कई पार्किंग स्थल और सर्विस एरिया ऐसे भू-खंडों पर बने हैं जो मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य लोगों के हैं। यह आयोजन वासुदेव कुटुम्बकम की भावना को मजबूत करता है। 30 हजार लोग संभालेंगे व्यवस्था पूरे आयोजन का जिम्मा 30 हजार प्रशिक्षित लोगों पर है। इनमें 25 हजार वॉलंटियर्स इज्तिमा कमेटी के हैं और बाकी 5 हजार नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अमले से जुड़े हैं। ये टीमें पंडाल व्यवस्था, सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा की हर जिम्मेदारी संभालेंगी। रेलवे स्टेशन पर ही प्रति शिफ्ट लगभग 500 वॉलंटियर लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें-फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने MCU के कुलगुरु के नाम पर मांगी रकम, लोगों से सतर्क रहने की अपील दमकल और चिकित्सा व्यवस्था चौबीसों घंटे सक्रिय इज्तिमा स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। विभिन्न स्थानों पर फायर फाइटिंग वाहन भी रखे जा रहे हैं। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त टेंट लाइनें जोड़ने की तैयारी है।सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हर वॉलंटियर को कचरा एकत्र करने के लिए बोरे दिए गए हैं।आयोजन स्थल पर 250 से 300 सेवा-शॉप्स लगेंगी, जिनमें भोजन और जरूरी सामान सब्सिडाइज दरों पर उपलब्ध रहेगा। इन दुकानों का अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम से होता है और किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यह भी पढ़ें- सारंग बोले-यूथ कांग्रेस चुनाव में हुई वोट चोरी, युवाओं से पैसे भी वसूले सुरक्षा के लिए 4,500 पुलिसकर्मियों की मांग इज्तिमा की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई। कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र और आईजी अभय सिंह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा के लिए 4,500 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मांग की गई है।ईटखेड़ी की ओर आने वाले रास्तों पर अस्थायी बैरिकेडिंग की जा रही है और प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर इज्तिमा से जुड़ी ट्रेनों के लिए विशेष मार्ग खोला जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 15:44 IST
Bhopal News: इज्तिमा की तैयारियां अंतिम चरण में, भोपाल का ईटखेड़ी 12 लाख से अधिक जायरीनों के स्वागत को तैयार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #PreparationsForIjtema #Ijtema #WelcomeOver12LakhPilgrims #SubahSamachar
