Bhopal News: भोपाल में धंसी सड़क,बड़ा हादसा टला, इंदौर-सागर मार्ग का मामला,3 महीने पहले MP नगर में हुई थी घटना

राजधानी भोपाल के बिलखिरिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंडीदीप से ईंटखेड़ी की ओर जाने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा अचानक धंस गया, जिसके चलते प्रशासन ने ऐहतियातन एक लेन का ट्रैफिक रोक दिया है। गौरतलब है कि 3 महीने पहले भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। नहीं हुई कोई जनहानि सौभाग्य से घटना के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुई। यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अधीन आती है और इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर, जयपुर, मंडला और सागर जैसे शहरों को जोड़ती है।ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल ढहने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पहले पत्थर सरकते दिखाई देते हैं और फिर वॉल का एक हिस्सा गिर जाता है। यह भी पढ़ें-आंखें हैं अनमोल, दिवाली पर रखें इनका खास ख्याल, एम्स भोपाल ने जारी की एडवायजरी, ऐसे करें सुरक्षा स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक डायवर्जन सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने जानकारी दी कि सड़क धंसने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। जिस खेत के पास यह सड़क धंसी है, किसान आशीष यादव ने बताया कि इस हिस्से में हर साल मेंटेनेंस का काम होता है, लेकिन वह सिर्फ दिखावे तक सीमित रहता है। उनका कहना है, अगर समय रहते सही मरम्मत होती, तो आज यह सड़क न धंसती। यह भी पढ़ें-बच्चों में तेजी से बढ़ रही सर्दी-खांसी और बुखार, 25% माता-पिता बगैर डॉक्टर की सलाह दे रहे दवाएं तीन महीने पहले भी हुई थी घटना गौरतलब है कि 3 महीने पहले राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। यहां मेन रोड पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। इधर घटना के बाद शुरू में इसे NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) से जुड़ी सड़क बताया जा रहा था, लेकिन NHAI ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह सड़क उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती। एक अधिकारी ने बताया, "यह हादसा कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से करीब 100 मीटर आगे हुआ है और यह मार्ग MPRDC के अंतर्गत आता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: भोपाल में धंसी सड़क,बड़ा हादसा टला, इंदौर-सागर मार्ग का मामला,3 महीने पहले MP नगर में हुई थी घटना #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #RoadCavesInInBhopal #MajorIncidentAverted #CaseOfIndore-sagarRoad #SubahSamachar