Bhopal News: प्रॉपर्टी विवाद में दूसरे को फंसाने के लिए खुद के पैर में मारी गोली, तीन गिरफ्तार

राजधानी भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में होली मनाने विदिशा से आए तीन लोगों में एक व्यक्ति को गोली लगने का सनसनीखेज मामला सामने आया। एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। इस बात की सूचना पुलिस को हमीदिया अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने जिस व्यक्ति के पैर में गोली लगी है उसे और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों षड्यंत्र पूर्वक विदिशा से भोपाल आए। प्रापर्टी संबंधी विवाद में अपने प्रतिद्वंदी को फंसाने के लिए कार के अंदर गोली चलाकर पैर में चोट बनाई और पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किए जाने की शिकायत कर दी। आरोपियों ने प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने को लेकर रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज चेक कर पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया है। ये भी पढ़ें-होटल में आर्डर दिया था चिली पनीर का, परोस दिया चिली चिकन, मामला पहुंचा थाने डीसीपी क्राइम ब्रांच अखिल पटेल ने बताया कि 14 मार्च की रात विकास तिवारी ने शिकायत की कि मेरे दोस्त शैलेन्द्र सिंह राजपूत के पैर में होली मनाते समय केरवा रोड पर गोली मार दी गई है। पुलिस ने जांच टीम बनाकर पड़ताल शुरू की तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद जिन लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया, उनसे भी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पुराना विवाद है। संपत्ति और लेनदेन का विवाद है, इसलिए विकास तिवारी ने पूरा षड्यंत्र रचा है। ये भी पढ़ें-तेलंगाना पुलिस ने उज्जैन से दो ऑनलाइन ठगों को किया गिरफ्तार, 35 लाख रुपये की ठगी का खुलासा पुलिस ने भोपाल में घटनास्थल से लेकर आरोपियों के विदिशा स्थित निवास और ठिकानों तक के करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तब मामले का खुलासा हुआ। निर्दोषों को फंसाने के लिए साजिश रची गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शैलेन्द्र सिंह राजपूत, विकास तिवारी और संजय उर्फ गांधी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ विदिशा के विभिन्न धाराओं में दर्जन भर से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 07:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: प्रॉपर्टी विवाद में दूसरे को फंसाने के लिए खुद के पैर में मारी गोली, तीन गिरफ्तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalFiringIncident #PropertyDispute #RatibadPoliceStation #FalseFir #VidishaAccused #BhopalCrime #HoliFiringCase #SubahSamachar