Bhopal News: भोपाल में एसआईआर की रफ्तार धीमी, कलेक्टर हुए नाराज, बीएलओ को रोज 10% काम पूरा करने के दिए निर्देश

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में सभी विभागों को काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि हर बीएलओ और सुपरवाइजर रोज कम से कम 10% फॉर्म का कलेक्शन और डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। सभी ईआरओ को क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मिलने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समय पर निराकरण ही जिले की रैंकिंग सुधारने की कुंजी है। खाद की व्यवस्था पर कलेक्टर का सख्त रुख खाद उपलब्धता की समीक्षा में कलेक्टर ने संबंधित विभागों और आपूर्ति एजेंसियों से कहा कि जिले में पर्याप्त स्टॉक हर हाल में उपलब्ध रहे। उन्होंने निर्देश दिया किकिसानों को किसी भी तरह की कमी या परेशानी न हो। आगामी सीजन की मांग के अनुरूप अग्रिम योजना, परिवहन और भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समितियों और विक्रय केंद्रों पर नियमित और पारदर्शी सप्लाई हो। किसी भी स्तर पर अनियमितता या कालाबाजारी की शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें-भोपाल में एसआईआर में लापरवाही पर कलेक्टर ने बीएलओ और सुपरवाइजर को निलंबित किया अधिकारियों को दिए अन्य मुख्य निर्देश बैठक के दौरान कलेक्टर ने गीता भवन भूमि चयन की प्रक्रिया को तेजी देने, विभिन्न आयोगों के लंबित पत्रों का जवाब समय पर भेजने, न्यायालयीन मामलों में जवाबदावा समय पर प्रस्तुत करने, राहवीर योजना और हिट एंड रन मामलों में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यह भी पढ़ें-आलमी तब्लीगी इज्तिमा संपन्न, दुआ-ए-खास में अमन, भाईचारे और रहमत की गुहार, लाखों जायरीन की वापसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: भोपाल में एसआईआर की रफ्तार धीमी, कलेक्टर हुए नाराज, बीएलओ को रोज 10% काम पूरा करने के दिए निर्देश #CityStates #Bhopal #BhopalNews #SirPaceSlowsInBhopal #InstructsBlos #SubahSamachar