Bhopal News: छठ महापर्व पर भोपाल-दानापुर स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त तीन-तीन फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत

पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने छठ महापर्व को देखते हुए रानी कमलापति-दानापुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन में अतिरिक्त फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। अब गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर और 01668 दानापुर-रानी कमलापति दोनों दिशाओं में अतिरिक्त 03-03 ट्रिप चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति से प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 14:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं वापसी गाड़ी संख्या 01668 दानापुर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। कुल 22 कोच की गाड़ी स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच होंगे। गाड़ी का ठहराव नर्मदापुरम, इटारसी, पीपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर होगा। यह भी पढ़ें-प्रदेश भाजपा में संगठन विस्तार के बाद अब निगम-मंडलों की बारी, राजनीतिक नियुक्तियों पर नजरें टिकीं यात्रियों को सुविधा और राहत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और यात्रा राहत को ध्यान में रखकर लिया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की स्थिति की जानकारी संबंधित स्टेशनों, रेल मदद 139 और ऑनलाइन माध्यम से सुनिश्चित कर यात्रा करें यह भी पढ़ें-मंडी बोर्ड में 1500 करोड़ के कर्ज का विरोध, पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव बोले- भावांतर योजना फ्लॉप

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: छठ महापर्व पर भोपाल-दानापुर स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त तीन-तीन फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ThreeAdditionalTrips #Bhopal-danapurSpecialTrainOnChhathMahaparva #ChhathMahaparva #PassengersWillGetRelief #SubahSamachar