Bhopal News: शादी के लिए तैयार थे घर वाले, फिर युवती को रास नहीं आई लिव-इन पार्टनर की ये डिमांड, लगा लिया फंदा

राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले युवती का अपने लिव-इन पार्टनर से विवाद हुआ था। युवती की मौत के बाद उसके परिजनों ने लिव-इन पार्टनर युवक पर आए दिन विवाद करने के साथ प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। मृतक के परिजनों ने कहा कि वह शादी के लिए तैयार थे, लेकिन लड़का युवती के साथ शादी करने के बाद मेरे ही घर में रहने के लिए दबाव बना रहा था। युवती शादी के बाद मायके में रहने के लिए तैयार नहीं थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शाहपुरा पुलिस के अनुसार शाहपुरा गांव में तान्या सूर्यवंशी पुत्री साहबलाल सूर्यवंशी धनपाल के मकान में किराये का कमरा लेकर रहती थी। वह शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में नौकरी करती थी। शनिवार-रविवार की दरमियारी देर रात उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ये भी पढ़ें:'जय श्री राम' कहने पर विवाद, घर में घुस कर चाकू और तलवार से हमला करने वालेपांच गिरफ्तार युवती के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि लड़का जाति का तो नहीं था, लेकिन हम लोग शादी के लिए तैयार थे। लड़के के परिजन भी हमारे संपर्क थे। दोनों के परिवार शादी की बात आगे बढ़ा ही रहे थे। युवक शादी के बाद ससुराल में रहने के लिए दबाव बना रहा था, यह बात मेरी बेटी को पसंद नहीं थी। पुलिस मृतका के लिव-इन पार्टनर की तलाश शुरू कर दी है। युवती के सहकर्मियों से होगी पूछताछ पुलिस ने बताया कि युवती के सहकर्मियों से पूछताछ की जाएगी, ताकि लिव-इन पार्टनर के संबंध में और जानकारी खंगाली जा सके। लड़का युवती को परेशान करता था या नहीं, इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही युवती के मोबाइल को जांच के लिए जब्त किया गया है। उसकी भी जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: शादी के लिए तैयार थे घर वाले, फिर युवती को रास नहीं आई लिव-इन पार्टनर की ये डिमांड, लगा लिया फंदा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalSuicide #ShahpuraPoliceStation #YoungWomanHanged #TanyaSuryavanshi #AllegationsByFamilyMembers #PoliceInvestigation #ColleagueInterrogation #SubahSamachar