Bhopal News: CISF शारीरिक परीक्षा में युवक की मौत, दौड़ के बाद सीने में उठा तेज दर्द, इलाज के दौरान तोड़ा दम

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की शारीरिक दक्षता परीक्षा में आए एक युवक की मौत हो गई। वह गोविंदपुरा स्थित सीआईएसएफ मैदान में दौड़ने के बाद बैठ गया था। उसके बाद उसको सीने में दर्द हुआ। उसका दो अलग-अलग अस्पताल में इलाज भी चला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार सुनील गुर्जर पिता हरिचरण गुर्जर उम्र 24 साल यहां हेमा स्कूल के पास सीआईएसएफ मैदान में चल रही शारीरिक परीक्षा देने के लिए आया था। यह कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है। सुनील गुर्जर की परीक्षा 23 अगस्त को थी। वह गुना जिले के चाचोड़ा तहसील के ग्राम बोडदा का रहने वाला है। उसके साथ राहुल गुर्जर भी मदद करने आया था। सुनील गुर्जर 23 अगस्त की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दौड़ लगाकर मैदान में बैठ गया। उसने घबराहट और चक्कर आने की शिकायत सीआईएसएफ स्टाफ से की। जिसके बाद उसे परीक्षा में मौजूद अधिकारियों ने भेल के कस्तूरबा अस्पताल में एम्बुलेंस की मदद से पहुंचा दिया। यहां से उसका भाई राहुल गुर्जर मिसरोद स्थित सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल ले गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसी रात लगभग मौत हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: CISF शारीरिक परीक्षा में युवक की मौत, दौड़ के बाद सीने में उठा तेज दर्द, इलाज के दौरान तोड़ा दम #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CisfPhysicalExam #YoungManDied #SunilGurjar #ChestPainAfterRunning #PhysicalEfficiencyTestAccident #DeathInRecruitmentExam #SubahSamachar