Bhopal News: बैरसिया में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, उधारी को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी फरार

बैरसिया इलाके में शुक्रवार को एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त अपने अपने दोस्त के साथ एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुका था। बताया जा रहा है कि दोस्त का एक युवक से पैसों को लेकर विवाद था। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बालाचोन निवासी 25 वर्षीय संजू मीणा शुक्रवार की दोपहर अपने दोस्त हेमराज गुर्जर के साथ एक ही बाइक से जा रहा था। हेमराज मोतियाखेड़ा गांव का रहने वाला है तथा करोंद इलाके में बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का काम करता है। हेमराज और संजय एक होटल में पर चाय पी रहे थे। चाय की दुकान उन्हें रतन मिला, जिससे हेमराज 20 हजार रुपये उधारी के वापस लेना थे। उसने अपने रुपये मांगे तो रतन ने कहा कि कुछ देर में लाकर देता है। इस पर वह रतन के लौटने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद रतन अपने पिता और भाई के साथ वापस पहुंचा हेमराज तथा संजू के साथ डंडे से तीनों मारपीट करने लगे। ये भी पढ़ें-धनतेरस पर रोशन हुए घर, पूरी हुई सपनों की दीपावली:सीएम डॉ. मोहन बोले, “मकान के सुख से बड़ा कोई सुख नहीं” इसी दौरान एक व्यक्ति ने हेमराज के सीने में चाकू घोंप दिया तो वह जान बचाकर भागने लगा। उसके बाद तीनों ने संजू मीणा को चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजू मीणा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हेमराज का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 20:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: बैरसिया में चाकू घोंपकर युवक की हत्या, उधारी को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी फरार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BairasiaBhopal #SanjuMeena #HemrajGurjar #Ratan #MurderWithKnife #LoanDispute #FightInTeaShop #MurderCaseBhopal #SubahSamachar