Bhopal:मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर भड़के पटवारी, कहा-CM नहीं बनाया तो दिमाग खराब हो गया
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चुंबव वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने उनके इस्तीफे की मांग की है। उन्होने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री नहीं बनाया। उनको मुख्यमंत्री बनना है। 70 साल के बुजुर्ग हो गए हैं। मतलब कैलाश विजयवर्गीय बूढ़े हो गए हैं। अभी मुख्यमंत्री नहीं बने तो पागल हो गए हैं। वो पगलाहट में ऐसी बातें कर रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय को माता रानी सदबुद्धि दें। इधर मंत्रीविजयवर्गीय अपने बयान पर सफाई दी है। गलाहट में बयान दे रहे हैं-जीतू पटवारी पटवारी ने कहा कि मै भाजपा की कार्यकर्ता बहनों, नेताओं और देश-प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ऐसी विकृत मानसिकता के व्यक्ति यदि सत्ता में बैठेंगे तो इस देश की संस्कृति और पारिवारिक पृष्ठभूमि की रक्षा कैसे होगी। कैलाश विजयवर्गीय ने जो टिप्पणी की वो राहुल गांधी पर नहीं बल्कि भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता पर टिप्पणी की है। यह भी पढ़ें-भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे पीसीसी चीफ, व्यापारियों से की चर्चा, बोले- जनता झेल रही जीएसटी की मार मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं-मंत्री विजयवर्गीय विजयवर्गीय ने कहा कि आप अपनी बहन को बीच चौराहे पर आलिंगन करते हैं क्या हमारे संबंध प्रेम के संबंध हैं। मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं। मैं रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्न चिन्ह नहीं उठा रहा हूं। मेरा पूरा भाषण सुनते तो यह प्रश्न ही नहीं उठता। मैंने भारतीय संस्कृति और विदेशी संस्कृति की बात की है। विजयवर्गीय ने कहा मेरा भाषण टुकड़ों-टुकड़ों में लेकर कोई भी बात उठा लेंगे तो यह अच्छी बात नहीं हैं। यह थामंत्री विजयवर्गीय बयान गौरतलब है कि शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा था कि हम पुरानी संस्कृति के लोग हैं। हमारी बहनों के गांव जीरापुर में पानी तक नहीं पीते हैं। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा लेकर आते थे। आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप में से कौन हैं, जो अपनी जवान बहन-बेटी को बीच चौराहे पर चुंबन करता है। ये संस्कारों का अभाव है। ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं। इसमें उनकी गलती नहीं है। वह विदेश में पले-बढ़े हैं। ऐसे संस्कार का अनुभव है। वह प्रधानमंत्री को भी तू तड़ाक करके बात करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 18:26 IST
Bhopal:मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर भड़के पटवारी, कहा-CM नहीं बनाया तो दिमाग खराब हो गया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PatwariGotAngryOnTheStatementOfMinister #JituPatwari #KailashVijayvargiya #SubahSamachar