Bhopal: भोपाल शहर के पांच जोनों में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम, नए-पुराने शहर में एक साथ किया निरीक्षण
राजधानी भोपाल में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत चल रहे सर्वे के चौथे दिन दिल्ली से आइ टीम ने नए और पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण किया। टीम नगर निगम के पांच अलग-अलग जोनों में पहुंची। सोमवार को जोन क्रमांक सात, आठ, 10, 12 और 13 में सर्वे हुआ। इस दौरान टीम ने सभी सार्वजनिक इलाकों में साफ-सफाई की जांच की। साथ ही सुलभ शौचालय, सार्वजनिक पार्क, यलो और रेड स्पाट, सड़कों की हालत आदि का जायजा लिया। दो टीम अलग-अलग कर रही निरीक्षण जानकारी के अनुसार दो-दो सदस्यों की अलग-अलग टीम शहर का निरीक्षण कर रही है। एक टीम जोन 12 में जिंसी इलाके में साफ-सफाई देखने पहुंची। पुराने भोपाल के निरीक्षण के दौरान टीम को सड़क किनारे कचरे के ढेर दिखे। वहीं दूसरी टीम ने जोन 13 में सर्वे का काम पूरा किया । इसके अलावा जोन आठ में शिवाजी नगर और जोन सात में विधानसभा के आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था को देखा। टीम के साथ नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और एसबीएम का अमला भी उनकी कार के पीछे चलता रहा। सर्वे की टीम दिन में सफाई के साथ अब रात में भी सफाई के काम को परखने के लिए उतरेगी। यह भी पढ़ें-MP का पहला पॉड होटल बनकर तैयार, भोपाल स्टेशन पर जल्द होगा शुरू जीआईएस का मिल रहा फायदा पिछले माह भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) के दौरान पूरे शहर को पूरी तरह से चमकाया गया था। इसका फायदा अब स्वच्छ सर्वेक्षण में भी मिल रहा है। इधर निगम ने सर्वे टीम के आने से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को पहले से दुरूस्त करने का दावा किया है। टीम के सामने गंदगी न दिखे, इसके लिए सभी 21 जोन में मॉनीटरिंग चल रही है। पब्लिक टॉयलेट को क्लीन करने से लेकर तालाबों की सफाई, पार्क, नाला-नालियां, मल्टियों की बैकलेन, फुटपाथ, बाजार, यलो स्पॉट, सड़कें, पब्लिक पैलेस, बस स्टॉप के आसपास की सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर नजर आ रही है। यह भी पढ़ें-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 20:23 IST
Bhopal: भोपाल शहर के पांच जोनों में पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण टीम, नए-पुराने शहर में एक साथ किया निरीक्षण #CityStates #Bhopal #SwachhtaSurveyTeam #SubahSamachar