Bhopal: नाबालिग को पहले बाइक पर उठा ले गए, फिर खंडहर में ले जाकर किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

भोपाल में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो युवकों ने पहले नाबालिग का अपहरण किया फिर खंडहर में ले जाकर एक युवक ने दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जानकारी के अनुसार मामला भोपाल के सूखीसेवनिया इलाके का है। एसआई स्वाती गौतम ने बताया कि इलाके में नाबालिग लड़की रहती है। रविवार रात उसके पड़ोसी के बच्चे का जन्मदिन था। वह परिजनों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने पहुंची थी। पार्टी खत्म होने पर परिजन पहले घर आ गए, जबकि लड़की वहीं रुक गई। रात करीब दस बजे वह अकेली पैदल अपने घर लौट रही थी। तभी गांव के अंकू और टिकू नाम के युवकों ने उसको अपनी बाइक पर जबरन बैठा लिया और कुछ दूर स्थित एक खंडहरनुमा मकान में लेकर पहुंचे। खंडहर में अंकू ने उसके साथ डरा-धमकाकर रेप किया। जबकि उसका साथी टिकू निगरानी करता रहा। कुछ देर बाद परिजनों अपनी बेटी को तलाश करते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। तब आरोपी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपहरण, बलात्कार समेत विभिन्न धाराओें के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अंकू को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। जबकि आरोपी टिकू की तलाश की जा रही है। फूफेरे भाई ने किया आप्राकृतिक कृत्य कोलार थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी अपने माता-पिता के साथ शहर में पन्नी बीनने का काम करती है। सोमवार को वह घर पर ही थी, जबकि माता-पिता अपने काम पर गए थे। दोपहर करीब तीन बजे मूंदीखेड़ी आष्टा जिला सीहोर निवासी उसका फुफेरा भाई घर पहुंचा। अकेला पाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य भी किया। इसी दौरान पीड़िता की मां घर पहुंच गई और उसने आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: नाबालिग को पहले बाइक पर उठा ले गए, फिर खंडहर में ले जाकर किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar