Bhopal: बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा बदमाश,श्रीधाम एक्सप्रेस के पैंट्री कार से नकदी चोरी

रेलवे में चोरियों की घटना बढ़ती जा रही है। बीकानेर एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ पर झपट्टा मारकर बदमाश ने मोबाइल फोन छीन लिया और चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। इधर श्रीधाम एक्सप्रेस के पैंट्री कार के कम्पार्ट का ताला तोड़कर चोर 22 हजार रुपये नकदी और सामान चोरी कर ले गए। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला बदमाश जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र कुमार गुप्ता मूलत: राजस्थान के रहने वाले हैं। पिछले दिनों वह बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल कोच में रायपुर से कोटा की यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान वह अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे। भोपाल स्टेशन आने से करीब पांच मिनट पहले ट्रेन की रफ्तारी काफी धीमी थी। इस दौरान एक लड़के ने अचानक झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकला। लूटे गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। यह भी पढ़ें-भोपाल मेट्रो के अंतिम परीक्षण की तैयारियां तेज, सुरक्षा का जिम्मा SAF मेट्रो कंपनी को सौंपा जाएगा जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया इधर अंशुल सिंह सिकरवार मूलत: भिंड का रहने वाला है। वह हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर के बीच चलने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस की पैंट्री कार में काम करता है। शनिवार की रात करीब दस बजे उसने काम बंद करने के बाद हिसाब-किताब किया और 22 हजार रुपए कम्पार्ट रखने के बाद ताला लगा दिया। रेलवे स्टेशन विदिशा के आसपास उसकी नींद खुली तो कम्पार्ट का ताला टूटा मिला। चैक करने पर अंदर रखे 22 हजार रुपये नकद और साथी कर्मचारियों के बैग, चाय वाले बाल्टे तथा अन्य सामान चोरी हो चुका था। जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें-कटारा हिल्स में 13 साल की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, नहीं मिला सुसाइड नोट महिला के बैग से उड़ाया मोबाइल बुधनी जिला सीहोर निवासी सुनीता बाई पंजाब मेल एक्सप्रेस के जनरल कोच में नर्मदापुरम से बनारस की यात्रा कर रही थी। उन्हें इटारसी स्टेशन पर ट्रेन बदलनी थी। ट्रेन इटारसी स्टेशन पर पहुंची तो पता चला कि बैग के अंदर रखा उनका मोबाइल फोन गायब हो चुका है। चोरी गए मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपए बताई गई है। इधर बीना जिला सागर निवासी भूपेंद्र विश्वकर्मा हुजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में नई दिल्ली से बीना की यात्रा कर रहे थे। सफर के दौरान वह अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पाइंट पर लगाकर वाशरूम चले गए। वापस लौटे तो चार्जिंग में लगा उनका मोबाइल फोन चोरी हो चुका था। चोरी गए मोबाइल की कीमत सात हजार रुपये बताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal: बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ से मोबाइल छीनकर भागा बदमाश,श्रीधाम एक्सप्रेस के पैंट्री कार से नकदी चोरी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MobileSnatching #MobileSnatchingElderlyPerson #ShridhamExpress #CashStolenFromThePantryCar #SubahSamachar