BHU Convocation: बीएचयू में डीएवी पीजी कॉलेज के 1000 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, मेधावियों के खिले चेहरे
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह के तहत रविवार को डीएवीपीजी कॉलेज के उपाधि वितरण समारोह में 1000 विद्यार्थियों (छात्र-छात्राओं) को उपाधियां मिलीं। दीक्षांत परिधान में मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में यूजी में 700 और पीजी में 300 विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय विवि कांगड़ा के कुलपति प्रो.एसपी बंसल ने उपाधियां दीं। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के तीन सत्र में हुए समारोह में कॉमर्स के 257, सामाजिक विज्ञान के 419 व कला संकाय के 324 विद्यार्थियों ने डिग्री प्राप्त की। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सपने देखने से ज्यादा उसे हकीकत में बदलना जरूरी होता है। जिस तरह से युवाओं की प्रतिभा हर क्षेत्रों में निखर रही है, उससे यह तय है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत 2047 का जो सपना देखा है, उसे 2040 तक हम पूरा कर देंगे। अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलगुरु प्रो. संजय कुमार ने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल एक आयोजन नहीं है बल्कि यह छात्रों के सपने और यथार्थ के बीच का सेतु है। इस दौरान वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. एचके सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह में कॉलेज की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं कार्यो पर एक स्मारिका का विमोचन भी हुआ। अतिथियों का स्वागत कार्यवाहक प्राचार्य प्रो.मिश्रीलाल, संयोजन प्रो. राहुल, आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन, संचालन डॉ. दीपक कुमार शर्मा, डॉ. शांतनु सौरभ ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता बंसल, डॉ. प्रदीप राय, डॉ. अनिल सिंह, उप प्राचार्य प्रो. संगीता जैन, प्रो. संजय साह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:44 IST
BHU Convocation: बीएचयू में डीएवी पीजी कॉलेज के 1000 विद्यार्थियों को मिलीं उपाधियां, मेधावियों के खिले चेहरे #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #Bhu105thConvocationCeremony #VaranasiLatestNews #SubahSamachar
