BHU: अस्पताल में छात्र की पिटाई करने वाला बाउंसर हटाया गया, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई

बीएचयू अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी में मंगलवार को एक छात्र की पिटाई के मामले में बाउंसर ध्रुव कुमार चौबे को डयूटी से हटा दिया गया है। वीडियो और आईएमएस के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई की जानकारी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, आईएमएस बीएचयू निदेशक, सीएमओ वाराणसी और चिकित्सा अधीक्षक को भी दी गई है। अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को एमए द्वितीय वर्ष हिंदी के छात्र अभय कुमार एक परिजन को दिखाने गया था। किसी बात को लेकर बाउंसर ने उसकी पिटाई कर दी। इस वजह से ओपीडी भी कुछ देर के लिए ठप हो गई थी। छात्र ने चीफ प्रॉक्टर और लंका इंस्पेक्टर से कार्रवाई की मांग की थी। अस्पताल प्रशासन ने गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष की आख्या का हवाला देते हुए बताया कि छात्र अपने परिजन को बिना नंबर के दिखाना चाहता था। बाउंसर ने नंबर से दिखाने को कहा गया तो उससे मारपीट करने लगे। अस्पताल के सहायक कुलसचिव और प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा ने बताया कि घटना की वजह से ओपीडी ठप हुई, लेकिन दोपहर बाद फिर से शुरू कर दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: अस्पताल में छात्र की पिटाई करने वाला बाउंसर हटाया गया, डिप्टी चीफ प्रॉक्टर की रिपोर्ट पर कार्रवाई #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar