Varanasi: BHU के चिकित्सकों ने चार माह के नवजात को दिया नया जीवन, जौनपुर में कुत्ते ने काट लिया था निजी अंग
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में चार माह के नवजात का निजी अंग कुत्ते ने काट लिया था। जिसकी वजह से उसका मूत्र मार्ग बंद हो गया था। बीएचयू के चिकित्सकों ने यूरेथ्रोप्लास्टी से मूत्र मार्ग बनाकर नवजात को नया जीवन दिया। बाल शल्य विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे में सफलता हासिल की। फिलहाल नवजात स्वस्थ है। उसे बाल शल्य विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। तीन से चार दिन उसे चिकित्सकों की देखरेख रखा जाएगा। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली (कुकुडीपुर) गांव निवासी इंद्रजीत उर्फ चिंटू यादव के चार माह के बेटे दिव्यांश पर सोमवार को कुत्ते ने हमला किया था। निजी अंग से काफी खून निकल रहा था। आननफानन उसे जौनपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया। आईएमएस बीएचयू के बाल शल्य विभाग में अध्यक्ष डॉ. वैभव पांडेय ने बच्चे को भर्ती कर सर्जरी का फैसला लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:47 IST
Varanasi: BHU के चिकित्सकों ने चार माह के नवजात को दिया नया जीवन, जौनपुर में कुत्ते ने काट लिया था निजी अंग #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiHindiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar