BHU: छात्रा के ऊपर गिरा तो काटे गए 11 पेड़, चंदन के छोड़ दिए; NGT में सात जुलाई को अंतिम बहस
भौतिकी विभाग की शोध छात्रा वृंदा पाल के ऊपर सूखे ताड़ का पेड़ गिर गया था। इस वजह से वह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दो माह भर्ती थी। इसके चलते छात्रों के लिए गंभीर खतरा बने बीएचयू कैंपस के 11 पेड़ काटने पड़े थे। इसके अलावा बीएचयू प्रशासन द्वारा चंदन के पेड़ों की कटाई नहीं कराई गई है। इस संबंध में पुलिस फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है। अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई के मामले में यह जवाब बीएचयू की ओर से एनजीटी में दाखिल किया गया है। इसके साथ ही बीएचयू में अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई के मामले में अब सात जुलाई को अंतिम बहस होगी। बीएचयू में अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई के मामले में मंगलवार को एनजीटी की प्रधान पीठ के चेयरपर्सन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल, विशेषज्ञ सदस्य डाॅ. ए. सेंथिल वेल और विशेषज्ञ सदस्य डाॅ. अफरोज अहमद की चार सदस्यीय पीठ के समक्ष मंगलवार को सुनवाई हुई। बीएचयू के वकील द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी खराब तबीयत का हवाला देकर समय की मांग की गई। सुनवाई के दौरान चेयरपर्सन न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव ने याचिकाकर्ता व अधिवक्ता सौरभ तिवारी से पूछा की क्या आपको बीएचयू के जवाब की कॉपी मिल गई है। अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बताया कि जवाब की कॉपी मिल गयी है और उन्होंने प्रति उत्तर भी दाखिल कर दिया है। बीएचयू के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता के जवाब की कॉपी उनको नहीं मिली है। इस पर एनजीटी ने अधिवक्ता सौरभ तिवारी को एक हफ्ते के अंदर अपने जवाब की कॉपी सभी विपक्षियों को देने का आदेश दिया। विशेषज्ञ सदस्य डाॅ. अफरोज अहमद ने कहा की वाराणसी के डीएफओ की रिपोर्ट भी आ चुकी है। इसके बाद एनजीटी द्वारा अंतिम रूप से सुनवाई के लिए अगली तिथि सात जुलाई निर्धारित कर दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 11:10 IST
BHU: छात्रा के ऊपर गिरा तो काटे गए 11 पेड़, चंदन के छोड़ दिए; NGT में सात जुलाई को अंतिम बहस #CityStates #Varanasi #Ngt #BhuNaksha #VaranasiNews #SubahSamachar