BHU: बीम्यूज से पीजी का कटऑफ सबसे ज्यादा 790 अंक, एमए-शिक्षा में मेन कैंपस-कॉलेज में 134 अंक का अंतर
बीएचयू में यूजी के तीसरे चरण और पीजी के पांचवें चरण के प्रवेश का कटऑफ जारी किया जा चुका है। पीजी में सबसे ज्यादा जनरल कटेगरी में (नॉन बीएचयू) कटऑफ बांसुरी वादन से एमए का 790 अंक तक गया। वहीं,शिक्षा से एमए के लिए आर्य महिला में सिर्फ 36 अंक पाने पर ही प्रवेश मिल गया है। यूजी में मेन कैंपस में जनरल नॉन बीएचयू कटेगरी में सबसे ज्यादा कटऑफ कृषि स्नातक का 627 अंक रहा, जबकि सबसे कम कटऑफ न्याय वैशेषिक दर्शन से शास्त्री कोर्स का 28 अंक तक गया। बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से जारी पीजी कटऑफ में ये भी देखा गया है कि मेन कैंपस और कॉलेज के कई कोर्स के जनरल कटऑफ के बीच करीब 130 से ज्यादा नंबरों का अंतर है। शिक्षा से एमए कोर्स में प्रवेश के लिए मुख्य परिसर 170 अंक पर मिल गया, वहीं आर्य महिला पीजी कॉलेज में सिर्फ 36 अंक पर ही एडमिशन हो गया। ये कटऑफ जनरल कटेगरी के उन अभ्यर्थियों का है, जिन्होंने बीएचयू से यूजी नहीं किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 21:04 IST
BHU: बीम्यूज से पीजी का कटऑफ सबसे ज्यादा 790 अंक, एमए-शिक्षा में मेन कैंपस-कॉलेज में 134 अंक का अंतर #Education #Varanasi #BhuUniversityAdmission2025 #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #बैचलरऑफम्यूजिक #SubahSamachar