बीएचयू अस्पताल: ऑनलाइन सुविधा के लिए जीएफआर की अनदेखी, प्रशासन से मांगा जवाब; जानें मामला

बीएचयू अस्पताल में जांच सहित अन्य कार्यों में ऑनलाइन सिस्टम (एचआईएमएस-हॉस्पिटल इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम) लागू करने की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा हो गया है। डायरेक्टर जनरल ऑडिट के कार्यालय से इस मामले में आपत्ति जताई गई है। इसमें सामान्य वित्तीय नियम (जीएफआर) की अनदेखी करने की बात कही गई है। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बिंदुओं पर आख्या भी तलब की गई है। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा देने के लिए एमओयू हो चुका है, ऐसे में सुविधाएं अपग्रेड की जा रही है। इसको देखते हुए ही अस्पताल में एचआईएमएस को लागू कराने का निर्णय लिया गया है। बीएचयू प्रशासन की ओर से अभी आपत्तियों पर पूरा जवाब भी नहीं दिया गया है। सर सुंदरलाल अस्पताल में एचआईएमएस की प्रक्रिया को शुरू करने के उद्देश्य से 22 अक्तूबर 2024 को भी एक कार्यालय नोट का जिक्र किया है।साथ ही यह भी कहा कि 7 दिसंबर 2024 को अस्पताल प्रशासन ने यह बताया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए निविदा की आवश्यकता नहीं है। जबकि यह जानना जरूरी है कि जीएफआर यानी जनरल फाइनेंस रूल 194 और 133 (3) के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए भी निविदा अनिवार्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीएचयू अस्पताल: ऑनलाइन सुविधा के लिए जीएफआर की अनदेखी, प्रशासन से मांगा जवाब; जानें मामला #CityStates #Varanasi #BhuHospitalVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar