काम की बात: दो दिन बंद रहेगी बीएचयू की ओपीडी, वाराणसी होकर कामाख्या जाएगी पूजा स्पेशल; पढ़ें- अन्य खबरें
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी और सर्जरी अगले महीने दो दिन बंद रहेगी। विश्वविद्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती और 20 अक्तूबर को दीपावली के उपलक्ष्य में ओपीडी और सर्जरी की सेवा बंद रहेगी। वाराणसी से होकर कामाख्या जाएगी पूजा स्पेशल रेलवे प्रशासन की ओर से दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर 05625/05626 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या पूजा स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। रोहतक से चलने वाली यह साप्ताहिक गाड़ी वाराणसी में सोमवार को दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितंबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को रोहतक से रात 10.10 बजे प्रस्थान कर दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, प्रयागराज और वाराणसी होते हुए औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को अपराह्न 3.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 13:04 IST
काम की बात: दो दिन बंद रहेगी बीएचयू की ओपीडी, वाराणसी होकर कामाख्या जाएगी पूजा स्पेशल; पढ़ें- अन्य खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #PujaSpecialTrain #BhuHospital #SubahSamachar