बीएचयू: कोर्स और हॉस्टल में दाखिले के नियम अलग, कंपोजिट मेरिट से आवंटित होगा; जानें खास

Varanasi News: बीएचयू में विभागीय कोर्स और हॉस्टल में दाखिले के नियम अलग हैं। इनके लिए दो अलग-अलग मेरिट व्यवस्था है। 10 से 15 दिनों के बाद कंपोजिट विधा के आधार पर हॉस्टल आवंटन की मेरिट निकाली जाएगी। इसमें एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी में मिले स्कोर के साथ ही उनके घर से दूरी का भी मूल्यांकन किया जाएगा। जिनका घर 100 किमी से ज्यादा दूर होगा, उन्हें इस मेरिट में स्थान दिया जाएगा। जिनके घर की जितनी ज्यादा दूरी होगी, उन्हें हॉस्टल मिलने की संभावना उतनी ज्यादा होगी। बृहस्पतिवार को स्नातक में प्रवेश पाने वालों का फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू हो गया। वेरिफिकेशन एक सितंबर तक चलेगा। इस बीच बाकी चार दिनों को मिलाकर 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं वेरिफिकेशन के लिए संकाय में पहुंचेंगे। दस्तावेजों के सत्यापन तक उन्हें शहर में ही रहना होगा। वहीं, हॉस्टल आवंटन के लिए छात्र-छात्राओं को दोबारा आना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बीएचयू: कोर्स और हॉस्टल में दाखिले के नियम अलग, कंपोजिट मेरिट से आवंटित होगा; जानें खास #Education #Varanasi #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar