BHU: परास्नातक में दाखिले के लिए मॉपअप राउंड का नया शेड्यूल किया जारी, 10 को सीटों का आवंटन; जानें खास

Varanasi News: बीएचयू में पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए आज फिजिकल रिपोर्टिंग के साथ मॉपअप राउंड शुरू हो रहा है। वहीं प्रक्रिया में विलंब होने के चलते बीएचयू की केंद्रीय प्रवेश समिति ने पीजी मॉपअप राउंड का पूरा शेड्यूल बदल दिया है। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक 2000 रुपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ विभाग और सेंटरों में पहुंचना है। आठ सितंबर को भी यही प्रक्रिया दोहराई जाएगी। आठ सितंबर के बजाय 10 सितंबर को सीटों का आवंटन होगा। वहीं, समय दोपहर दो बजे के बजाय शाम चार बजे से होगा। बीएचयू के केंद्रीय प्रवेश समिति की ओर से सूचना जारी कर बताया गया कि शाम चार बजे से संबंधित विभाग या केंद्र में ही मेरिट की घोषणा कर सीटों का आवंटन किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को पूरे समय विभाग में ही रहना होगा। ये जानकारी विभाग के सूचना पट्ट पर डाली जाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 12:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: परास्नातक में दाखिले के लिए मॉपअप राउंड का नया शेड्यूल किया जारी, 10 को सीटों का आवंटन; जानें खास #CityStates #Varanasi #BhuUniversityVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar