BHU: विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर पांच नवंबर तक करना होगा पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जान लें

बीएचयू में स्नातक, स्नातकोत्तर 2025 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को समर्थ छात्र पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए उनको पंजीयन संख्या का प्रयोग कर पोर्टल पर ही पाठ्यक्रम पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से पांच नवंबर तक तिथि तय की गई है। इसी तिथि तक परीक्षा फॉर्म भी भरना होगा। परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार यह बताया गया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी पूर्व छात्र (केवल एनईपी पाठ्यक्रम) को समर्थ पोर्टल पर बैक परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ बैक परीक्षा फॉर्म और पोर्टल से प्राप्त शुल्क रसीद की प्रति को परीक्षा नियंता कार्यालय में संबंधित पटल पर जमा करना होगा, तभी बैक परीक्षा आवेदन स्वीकार किया जाएगा। विभागों, संकायों, कालेजों के प्राचार्यों को परीक्षार्थियों की ओर से चयनित विषय के नामों की जांच कार्यालय अभिलेखों और समर्थ पोर्टल से करना होगा। इसमें यह कहा गया है कि सत्यापित और प्रिंटेंड नामिनल रोल को 7 नवंबर तक परीक्षा नियंता कार्यालय में जमा करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BHU: विद्यार्थियों को समर्थ पोर्टल पर पांच नवंबर तक करना होगा पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जान लें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SamarthPortal #Bhu #SubahSamachar