Bhoomi Pednekar: 30 हजार लोगों के सामने हो गया था हादसा, भूमि ने बताया- तब नहीं आई हंसी, अब आती है
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के लिए प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने उस वक्त के बारे में बात की है जब वह 30 हजार लोगों के सामने स्टेज पर गिर गई थीं। भूमि पेडनेकर ने बताया है कि वह स्टेज के सही से न लगने की वजह से वह गिर गई थीं। इससे उनके बहुत शर्मिंदगी हुई थी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:26 IST
Bhoomi Pednekar: 30 हजार लोगों के सामने हो गया था हादसा, भूमि ने बताया- तब नहीं आई हंसी, अब आती है #Bollywood #Entertainment #National #BhumiPednekar #MereHusbandKiBiwi #SubahSamachar