Bhumi Pednekar: ओटीटी के कई शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं भूमि पेडनेकर, बताया क्यों द रॉयल्स को कहा हां
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपने आगामी शो द रॉयल्स्स को लेकर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। ये शो भूमि पेडनेकर का ओटीटी पर डेब्यू शो है। बॉलीवुड में अपने दस साल का सफर पूरा करने के बाद अब भूमि ने ओटीटी की तरफ रुख किया है। जबकि इस दौरान इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स भी ओटीटी पर कदम रख चुके हैं। अपने शो के प्रमोशन में जुटी भूमि ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें ओटीटी पर आने में दस साल का वक्त लगा और उन्होंने इस दौरान क्यों कई शोज को रिजेक्ट किया। इसलिए किया द रॉयल्स को हां हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में भूमि पेडनेकर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंनेनेटफ्लिक्स के शो द रॉयल्स को हां कहा और कैसे ये उन शोज से अलग है, जिन्हें भूमि ने मना कर दिया। अभिनेत्री ने कहा, “मुझे कुछ बेहतरीन शो ऑफर हुए जो आगे बढ़े और बहुत सफल भी हुए। लेकिन मैं उनसे कभी उस तरह से जुड़ नहीं पाई जिस तरह से मैं रॉयल्स्स से जुड़ी थी। इसका एक कारण यह भी है कि उस समय मैं किस तरह के काम की तलाश में थी।” मुझे पसंद है रोमांटिक-कॉमेडी भूमि ने आगे शो की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “रोमांटिक कॉमेडी, निस्संदेह, मुझे सबसे पसंद है। मुझे नहीं लगता कि हम ज्यादा रॉम-कॉम बनाते हैं। मैं मिल्स एंड बून पढ़कर बड़ी हुई हूं। इसलिए मुझे कोरियाई नाटक पसंद हैं, क्योंकि उनमें बहुत रोमांस है। जब मैंने पहली बार शो की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे डेंगू था और मैं अस्पताल में थी, और मैंने स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू किया, क्योंकि यह मेरी पसंदीदा शैली है, और मैं पढ़ना बंद नहीं कर सकती थी। फिरनेटफ्लिक्स के साथ मेरी आखिरी फिल्म भक्षक बहुत बड़ी सफलथी। इसलिए मैंने तुरंत हां कर दी।” यह खबर भी पढ़ें:'केसरी 2' को पहले दिन ही लगा तगड़ा झटका, महज इतनी हुई कमाई बाकी किरदारों से अलग है यह किरदार द रॉयल्स में अपनी एक कॉरपोरेट दिग्गज की भूमिका के बारे में बात करते हुए भूमि ने कहा, “यह किरदार निभाना मेरे द्वारा किए गए किसी भी किरदार से अलग है। मैंने इस शो के जरिए शहरी ग्लैमर के इस क्षेत्र में कदम नहीं रखा है। द रॉयल्स के बारे में मुझे जो पसंद है, वह यह है कि यह अच्छा दिखता है, इसकी जड़ में रोमांस है, लेकिन यह बहुत बारीक भी है। इसमें बहनचारे, दोस्ती और सभी के लिए प्यार के बारे में खूबसूरत विषय हैं। सभी के लिए कुछ न कुछ होगा।” यह खबर भी पढ़ें:Kailash Kher:भगवा एप लॉन्च पर कैलाश खेर ने दी लाइव प्रस्तुति, संगीत को लेकर बोले- कुछ भी लिख रहे हैं… 9 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा शो द रॉयल्स में भूमि पेडनेकर के साथ ईशान खट्टर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा इस शो में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान सामत और सुमुखी सुरेश जैसे कई कलाकार हैं। यह शो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:48 IST
Bhumi Pednekar: ओटीटी के कई शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं भूमि पेडनेकर, बताया क्यों द रॉयल्स को कहा हां #Bollywood #Entertainment #National #BhumiPednekar #TheRoyals #NetflixShowTheRoyals #BhumiPednekarWebShow #BhumiPednekarDebutWebShow #SubahSamachar