भूनी टोल कांड: आरोपी रवि गिरफ्तार, टोल कंपनी का ठेका रद्द, पीड़ित जवान के परिजनों को अब सता रही ये चिंता

मेरठ-करनाल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पर सख्ती की मांग हो रही थी। अब मुख्य आरोपी रवि को भीगिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब तक कुल आठ गिरफ्तारी हो चुकी है।वहीं, एनएचएआई ने ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर टोल वसूली बंद कर दी है। आगे विस्तार से पढ़ें अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है। यह भी पढ़ें:Weather Update Meerut:तेज धूप और उमस बरकरार, दो दिन और बढ़ेगी गर्मी, तापमान 2 डिग्री तक बढ़ने की संभावना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भूनी टोल कांड: आरोपी रवि गिरफ्तार, टोल कंपनी का ठेका रद्द, पीड़ित जवान के परिजनों को अब सता रही ये चिंता #CityStates #Meerut #भूनीटोलप्लाजा #मेरठसेनाजवानहमला #आरोपीरविगिरफ्तार #टोलकंपनीठेकानिरस्त #मेरठसमाचार #BhuniTollPlaza #MeerutArmyJawanAssault #AccusedRaviArrested #SubahSamachar