Kullu News: भुंतरवासी 31 तक जमा करवाएं अपना गृह कर

भुंतर (कुल्लू)। नगर पंचायत भुंतर ने शहरवासियों से 31 मार्च तक गृह कर जमा करने की अपील की है। समय पर कर अदा करने वालों को 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी, जबकि देरी करने वालों पर नियमानुसार जुर्माने सहित कार्रवाई होगी। इसके लिए नगर पंचायत द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।नगर पंचायत भुंतर में करीब 1,600 घर हैं और सभी गृह करदाताओं को नवंबर 2024 में कर बिल जारी किए गए थे। इन बिलों के अनुसार 15 लाख रुपये की वसूली होनी थी, लेकिन अब तक अधिकांश करदाता भुगतान नहीं कर सके हैं। नगर पंचायत ने 21 दिनों के भीतर सभी करदाताओं से भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि वे छूट का लाभ ले सकें और किसी भी प्रकार की पेनल्टी से बच सकें। नगर पंचायत सचिव हर्षित शर्मा ने बताया कि कर भुगतान के लिए चार महीने का समय दिया गया था, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में बकाया राशि जमा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अब 31 मार्च तक का अंतिम मौका दिया गया है। इस तिथि के बाद भुगतान न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई और अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: भुंतरवासी 31 तक जमा करवाएं अपना गृह कर #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar