भाटापारा: सिमगा के चंदेरी में भूपेश बघेल का भव्य स्वागत, किसानों-ग्रामीणों की समस्याओं पर सरकार को घेरा
भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा ब्लॉक के ग्राम चंदेरी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने विधायक इन्द्र साव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। रतनपुर में मां महामाया के दर्शन के लिए जाते समय वे चंदेरी पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों-ग्रामीणों से संवाद किया और सरकार को आड़े हाथों लिया। बघेल ने किसानों से धान की फसल, खाद की उपलब्धता, फसल में फैल रही बीमारियों और सिंचाई के पानी की स्थिति पर चर्चा की। किसानों ने शिकायत की कि नए पंजीयन और एग्री-स्टैक प्रणाली में खामियों के कारण हजारों किसान धान खरीदी से वंचित होने की कगार पर हैं। वहीं, ग्रामीणों ने लगातार बिजली कटौती और बढ़ते बिलों पर नाराजगी जताई। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। हमारी सरकार ने आधा बिजली बिल योजना से जनता को राहत दी थी, लेकिन अब लोग भारी बिल और अघोषित कटौती से परेशान हैं। किसान खाद, पानी और बिजली—तीनों मोर्चों पर संकट झेल रहे हैं और सरकार केवल जश्न मना रही है। बघेल ने कहा कि जब छोटे व्यापारी और कारोबारी जीएसटी की जटिलताओं और कर के बोझ से जूझ रहे हैं, तब सरकार उत्सव मना रही है। यह जनता की तकलीफों पर नमक छिड़कने जैसा है। जीएसटी ने व्यापारियों और उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है, ऐसे में जश्न का कोई औचित्य नहीं। भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों और व्यापारियों से संगठित होकर सरकार की नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस किसानों, व्यापारियों और आम जनता की समस्याओं को लेकर सड़क से विधानसभा तक आवाज़ बुलंद करती रहेगी। सरकार जश्न मना रही है, जबकि जनता परेशानियों से जूझ रही है। यही असली मुद्दा है और हम इसे लगातार उठाते रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:18 IST
भाटापारा: सिमगा के चंदेरी में भूपेश बघेल का भव्य स्वागत, किसानों-ग्रामीणों की समस्याओं पर सरकार को घेरा #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #BhataparaTodayNews #BhataparaNewsToday #SubahSamachar