Slap-gate Scandal: स्लैप-गेट विवाद का वीडियो सामने आने पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी को जमकर लताड़ा
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की जमकर क्लास लगाई है। भुवनेश्वरी स्लैप-गेट विवाद का वीडियो सामने आने से नाराज हैं। दरअसल, ललित मोदी ने एक ऐसे वीडियो को जारी किया है, जिसे पहले कभी प्रसारित नहीं किया गया था। इस फुटेज में 2008 में मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स XI पंजाब के मैच के बाद भज्जी (हरभजन सिंह) को श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 08:55 IST
Slap-gate Scandal: स्लैप-गेट विवाद का वीडियो सामने आने पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी को जमकर लताड़ा #CricketNews #National #BhuvneshwariSreesanth #LalitModi #MichaelClarke #IplSlap-gateScandal #SubahSamachar