Bihar: नवादा के चर्चित चिकित्सक के नाती की रहस्यमयी हत्या, फैक्ट्री में खून से लथपथ शव बरामद, मची सनसनी

बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) परिसर स्थित पारिवारिक दवा फैक्ट्री में शनिवार को 21 वर्षीय युवक पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश कुमार का खून से लथपथ शव पाया गया। युवक नवादा जिले की चर्चित महिला चिकित्सक डॉ. अरुंधति और इंजीनियर प्रेम शंकर सिंह के नाती थे। जानकारी के अनुसार पुष्पांशु शनिवार सुबह लगभग 10 बजे अपने प्रसाद बिगहा स्थित घर से बियाडा स्थित फैक्ट्री के लिए निकले थे। दोपहर तक जब वह लौटे नहीं और मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। फैक्ट्री भेजे गए परिचित ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। फैक्ट्री के स्टाफ गोपाल कुमार ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण बगल के मकान से चढ़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया गया। कमरे में दीवार के पास युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में ग्राइंडर मशीन लटकती हुई मिली, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद सदर एसडीपीओ वन हुलास कुमार भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने रात में घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत गले पर ग्राइंडर मशीन से कट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव से हुई प्रतीत हो रही है। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल क्षतिग्रस्त अवस्था में और एक आईपैड बरामद हुआ, जिससे महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है। पढ़ें:मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का तोहफा, नाव और जाल पर 90% तक अनुदान; सौगात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर मामले की जांच तेज कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की संभावना जताई गई है। पुष्पांशु शंकर मूल रूप से नारदीगंज थाना क्षेत्र के कौशला गांव के निवासी थे। वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ नवादा में नाना-नानी के घर रह रहे थे और हाल ही में पारिवारिक दवा फैक्ट्री के संचालन में सहयोग कर रहे थे। वह लॉ की पढ़ाई कर रहे थे। परिजनों के अनुसार पुष्पांशु की किसी से निजी रंजिश नहीं थी, जिससे हत्या और रहस्यमयी बन गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच में यह देखा जा रहा है कि हत्या निजी दुश्मनी की वजह से हुई या फैक्ट्री से जुड़े किसी व्यापारिक विवाद या किसी अन्य कारण से। फोरेंसिक रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों से जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: नवादा के चर्चित चिकित्सक के नाती की रहस्यमयी हत्या, फैक्ट्री में खून से लथपथ शव बरामद, मची सनसनी #CityStates #Gaya #Bihar #BiharNews #SubahSamachar