कानपुर में बड़ा हादसा टला: ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच की स्प्रिंग टूटी, तीन घंटे तक वेटिंग रूम में बैठे यात्री

कानपुर में नई दिल्ली से तिनसुकिया जा रही ब्रह्मपुत्र मेल (15657) शनिवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। पनकी स्टेशन के पास थर्ड एसी कोच बी-3 में एक्सल स्प्रिंग टूटी होने का एहसास ड्राइवर और चेकिंग दल को हुआ। सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर कैरिज एंड वैगन विभाग के तकनीकी दल को जांच में स्प्रिंग टूटी मिली। इसके बाद कोच बदला गया। कोच में 80 यात्री सवार थे। ट्रेन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर छह पर दोपहर 1:06 बजे आई थी और शाम चार बजे रवाना हुई। स्प्रिंग टूटने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। इंजीनियरों ने बताया कि कोच की बेसिक स्प्रिंग टूटी थी। इस स्प्रिंग का काम पहियों में जर्क लगने पर बैलेंस करना होता है। ऐसा न होने कोच बीच से अलग हो सकता है और बेपटरी भी होने की आशंका रहती है। कानपुर सेंट्रल के एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोच के यात्रियों को तीन घंटे तक वेटिंग रूम में बैठाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कानपुर में बड़ा हादसा टला: ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच की स्प्रिंग टूटी, तीन घंटे तक वेटिंग रूम में बैठे यात्री #CityStates #Kanpur #IndianRailway #TrainAccident #BrahmputraMail #SpringOfAcCoachOfBrahmaputraMailBroke #UpPolice #SubahSamachar