Haryana: गैंगस्टर नंदू लिंक केस में बड़ी कार्रवाई, भापड़ौदा गांव सरपंच के पति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने गैंगस्टर नंदू लिंक केस में भापड़ौदा गांव सरपंच के पति को गिरफ्तारकिया है। आरोपी बेरी से वर्ष 2024 में इनेलो बसपा टिकट पर विस चुनाव लड़ चुका है। आरोपी के पास से साढ़े 10 लाख रुपये बरामदहुए हैं। रकम गैंग मेंबरों की मदद व प्रॉपर्टी निवेश के लिए भेजी गई थी। आरोपी प्रमोद को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। मामला बादली थाना क्षेत्र में शराब के ठेके कब्जाने की धमकी से जुड़ा है। इससे पहले नंदू गैंग से जुड़े 6 आरोपी पकड़े जा चुके हैं जिनमें दिल्ली मंडोली जेल का कर्मचारी मुकेश भी शामिल है। मुकेश पर गैंग को जेल में सुविधाएं पहुंचाने का आरोप है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:59 IST
Haryana: गैंगस्टर नंदू लिंक केस में बड़ी कार्रवाई, भापड़ौदा गांव सरपंच के पति को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #GangsterNanduLinkCase #Stf #BhapadodaVillage #SubahSamachar