MP News: भोपाल रेलवे स्टेशन में युगांडा की महिला 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, मुंबई जा रही थी बड़ी खेप

भोपाल में ड्रग्स तस्करी पर लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। एक महीने के भीतर तीसरी बार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार टीम ने युगांडा की एक महिला को पकड़ा है, जिसके पास से 4 करोड़ रुपये कीमत की कोकीन और क्रिस्टल मेथ (एमडी ड्रग्स) बरामद हुई है। डीआरआई की टीम ने आरोपी महिला नाबायंगा को अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस में भोपाल रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया। वह दिल्ली से मुंबई जा रही थी। तलाशी के दौरान उसके पास से 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसे ये ड्रग्स मुंबई तक पहुंचाने का काम दिया गया था। फिलहाल डीआरआई टीम उससे पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचा जा सके। गौरतलब है कि 16 अगस्त को भोपाल के जगदीशपुर इलाके में 92 करोड़ की मेफेड्रोन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ था। इसके चार दिन बाद राजधानी एक्सप्रेस से 24 करोड़ रुपये की विदेशी गांजे की खेप पकड़ी गई थी। ये भी पढ़ें-Nikita Lodhi missing Case: एमपी में कब थमेंगेयुवतियों के गुमशुदा होने के मामले पंजाब में मिली लापता निकिता डीआरआई का तस्करों पर एक्शन जारी डीआरआई फिलहाल देशभर में ड्रग्स माफिया और उनके नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बता दें कि क्रिस्टल मेथ को 'आइस" या ग्लास' भी कहा जाता है। यह बेहद खतरनाक और लत लगाने वाला सिंथेटिक नशा है, जिसे लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे जहरीले पदार्थों से तैयार किया जाता है। इसकी लत पड़ने पर इंसान के लिए इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये भी पढ़ें-BJP President: आरएसएस की पसंद, पीएम मोदी जानते हैं अहमियत, शिवराज की अध्यक्ष पद पर दावेदारी के बड़े कारण क्या

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: भोपाल रेलवे स्टेशन में युगांडा की महिला 4 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, मुंबई जा रही थी बड़ी खेप #CityStates #Bhopal #MpCrimeNews #MpNews #BhopalNew #SubahSamachar