फर्जी निस्तारण पर कार्रवाई: एसडीओ और जेई समेत तीन अधिकारी निलंबित, 24 घंटे में दूसरी बड़ा एक्शन

शिकायत पर निस्तारण का फर्जीवाड़ा करने वाले बिजली विभाग के एसडीओ के समय तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। 24 घंटे में या दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले बुधवार शाम को फतेहपुर के अधिशासी अभियंता को निलंबित किया गया था। ताजा कार्रवाई हैदरगढ़ डिवीजन से जुड़ी है। विद्युत उपकेंद्र भिलवल के दून्दीपुर गांव निवासी वहीदुल हसन सिद्दीकी ने 19 दिसंबर को अपने खराब विद्युत मीटर को बदलवाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन वहीदुल का कहना है कि अधिकारियों ने बिना मीटर बदले ही कागजी खानापूर्ति कर शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया। शिकायतकर्ता ने इस गड़बड़ी की जानकारी पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को दी, जिसके बाद मामले की जांच कराई गई। शासी अभियंता पी.के. गौतम ने बताया कि जांच में उपभोक्ता की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद विभाग ने एसडीओ हैदरगढ़ रिजवान सिद्दीकी, जेई भिलवल उपकेंद्र आनंद मतोलिया और जीएमपी मीटर दिलीप को लापरवाही और गलत सूचना देने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता राजबाला ने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी ढंग से किया जाएगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जी निस्तारण पर कार्रवाई: एसडीओ और जेई समेत तीन अधिकारी निलंबित, 24 घंटे में दूसरी बड़ा एक्शन #CityStates #Lucknow #Barabanki #BarabankiNews #UpNews #SubahSamachar