Kunickaa Sadanand: सलमान का सपोर्ट करने पर मिली थी मौत की धमकी , बिग बॉस में जाने से पहले कुनिका का खुलासा

बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। शो की कंटेस्टेंट बनीं कुनिका सदानंद का कहना है कि घर में मेरे लिए सबसे मुश्किल अपने इमोशंस पर कंट्रोल रखना होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो हमेशा से ही अपनी बेबाक राय रखती हैं और बिग बॉस के घर में भी वो अपनी असली पर्सनालिटी को बनाए रखेंगी। जानिए अमर उजाला से बातचीत में कुनिका ने अपनी रणनीति और बिग बॉस के घर के बारे में और क्या कुछ बताया। बिग बॉस में आपके लिए सबसे मुश्किल चुनौती क्या होगी इमोशनली यह शो आपको कैसे परखेगा मेरे लिए बिग बॉस का सबसे मुश्किल हिस्सा होगा इमोशंस को कंट्रोल करना। घर का काम, खाना बनाना, सफाई करना, टास्क करना, इन सबमें मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। यह सब मैं आसानी से कर सकती हूं। लेकिन इमोशंस, यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी भी हो सकती है और सबसे बड़ी ताकत भी। मुझे वहां रहकर अपने इमोशंस को जीतना है। मुझे लगता है कि यही मेरी सबसे बड़ी परीक्षा होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kunickaa Sadanand: सलमान का सपोर्ट करने पर मिली थी मौत की धमकी , बिग बॉस में जाने से पहले कुनिका का खुलासा #Bollywood #Television #Entertainment #CelebsInterviews #National #KunickaaSadanand #BigBoss19 #BigBoss19Contestant #BigBoss19ContestantKunickaaSadanand #KunickaaSadanandInterview #KunickaaSadanandExclusive #SubahSamachar