AMU: 890 बकरों का कोरमा, 35 क्विंटल बिरयानी, 90 क्विंटल शाही टुकड़ा, 45 हजार ने खाई दावत

अपने विशालतम भोज के लिए दुनियाभर में मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के सर सैयद डे पर होने वाले डिनर के लिए इंतजाम भी भारी भरकम रहते हैं। एएमयू में पढ़ने वाले 37 हजार छात्र-छात्राओं और आठ हजार स्टाफ व अन्य लोगों के भोजन के लिए इस बार 890 बकरों के गोश्त से कोरमा और बिरयानी को तैयार किया गया। इस खास दावत को एएमयू बिरादरी बड़ा खाना (विशाल भोज) के नाम से भी जानती है। भोज की यह परंपरा 111 साल से चली आ रही है। यूनिवर्सिटी के 20 हॉलों में इस डिनर का आयोजन किया जाता है। खाने के बाद मिठाई के तौर पर शाही टुकड़े (ब्रेड, मलाई और चासनी से होता तैयार) से मुंह मीठा किया जाता है। इसकी खपत भी करीब 90 क्विंटल तक हुई है। 17 अक्तूबर की शाम छह बजे से शेरवानी-पायजामा पहने छात्र, सफेद सलवार, कमीज और दुपट्टे में छात्राएं पहुंचने लगी थीं। करीब सात बजे से दावत शुरू हो गई। एक हॉल में करीब 800-900 छात्र-छात्राएं रहते हैं। अब्दुल्ला हॉल में छात्राओं की संख्या करीब 1500 है जिनके लिए इस हॉल में दो क्विंटल बकरे के गोश्त की बिरयानी, चार क्विंटल गोश्त का कोरमा और 4.5 क्विंटल शाही टुकड़े की दावत की गई। इसमें ही करीब 40-42 बकरे काटे गए। इस तरह से सभी दस्तरखान में करीब 890 बकरों से कोरमा और बिरयानी बनी। 37 हजार विद्यार्थी और आठ हजार से ज्यादा शिक्षक-स्टाफ व मेहमानों के लिए खाना बनता है। इसलिए खपत भी अधिक होती है। यूनिवर्सिटी के इस डिनर के लिए देश विदेश से पूर्व छात्र भी शामिल होने के लिए आते हैं और फख्र की बात मानी जाती है। - प्रो. वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू सर सैयद डे पर हॉल में छात्रों को दावत दी गई। बकरे का कोरमा और बिरयानी खिलाई गई। मटर पनीर, दाल, सब्जी का भी इंतजाम भी रहा।-प्रो. बीबी सिंह, प्रोवोस्ट, एनआरएसी हॉल, एएमयू।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: 890 बकरों का कोरमा, 35 क्विंटल बिरयानी, 90 क्विंटल शाही टुकड़ा, 45 हजार ने खाई दावत #CityStates #Aligarh #AmuSirseyadDay #FeastOnSirSyedDayInAmu #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #SirSyedDay2025 #AligarhNews #SubahSamachar