एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : फर्जी कागजात से बैनामा की थी तैयारी, अरेस्ट; VDA ने ध्वस्त कराई प्लाॅटिंग
News Update Today :बड़ागांव थाने की पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन का बैनामा कराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के सतारा जिले के तुलसीगांव के मूल निवासी और मुंबई के गोरेगंव के शंकर नगर स्थित अल्बर्ट कंपाउंड में रहने वाले मनोहर धुंडीराम ढेबे के रूप में हुई है। मुकदमा वापस लेने के लिए की मारपीट, दी धमकी शिवपुर थाने में चमाव पश्चिमपुर निवासी रंजीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गत 12 फरवरी को उनके साथ मारपीट हुई थी। उनके द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से गांव का भोपा पटेल उर्फ रवि उन्हें धमकी दे रहा है। ट्रैक्टर ले जाने को लेकर विवाद, धमकाने का आरोप बड़ागांव के गांगकलां (पश्चिम का पुरा) गांव में खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। प्रेम नाथ सिंह ने बड़ागांव थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह ग्रामसभा की संपत्ति से ट्रैक्टर लेकर अपना खेत जोतने जा रहे थे। उस दौरान उनके पड़ोसी रामबली, रामकिशोर, सूर्यबली, राहुल और शीला ने उन्हें रोक लिया। कहासुनी करते हुए आरोपियों ने ट्रैक्टर को आगे बढ़ने से रोक दिया और मारने की धमकी दी। बड़ागांव थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:13 IST
एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : फर्जी कागजात से बैनामा की थी तैयारी, अरेस्ट; VDA ने ध्वस्त कराई प्लाॅटिंग #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #NewsUpdateToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar