छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ी तैयारी: 30 नए बेस बनेंगे, मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य

केंद्र सरकार के मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने के लक्ष्य को लेकर सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में नया खाका तैयार किया है। इसके तहत 30 से अधिक नए फॉरवर्ड ऑपरेशन बेस (एफओबी) स्थापित किए जाएंगे और सीआरपीएफ की विशेष कोबरा बटालियन को नक्सल प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा। शुक्रवार को रायपुर में हुई उच्चस्तरीय बैठक में बलों की तैनाती, संसाधन और नई रणनीति पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, मानसून खत्म होने के बाद बस्तर क्षेत्र में नए एफओबी स्थापित होंगे ताकि नक्सलियों पर दबाव और बढ़े। फिलहाल राज्य में लगभग 50 एफओबी मौजूद हैं। सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) को माओवादियों के बचे शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने का काम सौंपा गया है। अब तक इस साल 230 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से अधिकांश बस्तर डिवीजन में ढेर किए गए। अधिकारियों का मानना है कि मौजूदा रफ्तार बनी रही तो नक्सलवाद दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 तक समाप्त हो सकता है। बैठक से पहले सीआरपीएफ डीजी ने कोंडागांव स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 07:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ी तैयारी: 30 नए बेस बनेंगे, मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य #CityStates #Raipur #ChhattisgarhNews #ChhattisgarhNaxalAttack #ChhattisgarhHindiNewsToday #SubahSamachar