Road Accident: हिमाचल में तीन सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो राहगीरों की गई

हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन तीन सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई। कुल्लू के बाशिंग में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो राहगीरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। वहीं, सोलन में बद्दी-भरतगढ़ मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से कांगड़ा के बाइक सवार नीलम की मौत हो गई। ट्रक चालक हादसे के बाद फरार हो गया। उधर, राजधानी शिमला में ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे होमगार्ड जवान दीपक निवासी फागली की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक सुरेंद्र सिंह निवासी बिशनपुरा, जींद, हरियाणा को गिरफ्तार कर लियाहै। पुलिस ने तीनों सड़क हादसों को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार वाहन ने तीन राहगीरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। घायल का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। जिन युवकों की जान गई, वे दोनों बाशिंग में एक रेस्तरां में काम करते थे। हादसे में घायल ओम प्रकाश पुत्र प्रेम चंद, निवासी गांव बंदल, बालीचौकी जिला मंडी ने पुलिस को बताया कि वह जेसीबी ऑपरेटर है। शनिवार रात को वह महेश और रमेश निवासी नेपाल जो बाशिंग के रेस्तरां में काम करते थे, के साथ रेस्तरां बंद करने के बाद कमरे में सोने जा रहे थे। रात करीब 1:30 बजे कुल्लू की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे रमेश और महेश खून से लथपथ हो गए, जबकि उसके सिर और पांव में चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस हम तीनों को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाई, जहां डॉक्टरों ने रमेश और महेश को मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 304-ए के तहत मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 12:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accident: हिमाचल में तीन सड़क हादसों में चार युवकों की मौत, तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो राहगीरों की गई #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Kullu #Shimla #Solan #RoadAccident #SubahSamachar