जननी सुरक्षा योजना में सेंधमारी: समूह की महिलाओं के नाम से खोले खाते, यूपीआई से निकाल ली रकम; ऐसे हुए खुलासा

आगरा में जननी सुरक्षा योजना में सेंधमारी करने वाले गिरोह बेहद शातिर है। ये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के नाम से खाते खुलवाते थे। खाते में अपना फोन नंबर दर्ज कराते और यूपीआई से अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर लेते थे। खातेदार को इसकी भनक तक नहीं लगती थी। पुलिस की पूछताछ में स्वयं सहायता समूह का संचालन करने वाले अशोक ने यह राज पुलिस के सामने खोला है। उसने बताया कि डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम सिंह, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक गौरव थापा और ब्लॉक लेखा प्रबंधक नीरज अवस्थी के साथ घोटाला करते थे। ये भी पढ़ें -UP:जिस्मफरोशी नहीं कीइसलिए पति ने ससुर को सौंप दिया, पत्नी की आपबीती सुन; खड़े हो जाएंगे रोंगटे

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जननी सुरक्षा योजना में सेंधमारी: समूह की महिलाओं के नाम से खोले खाते, यूपीआई से निकाल ली रकम; ऐसे हुए खुलासा #CityStates #Agra #UttarPradesh #JananiSurakshaYojana #JananiSurakshaYojanaScam #ScamInAgra #AgraScamNews #जननीसुरक्षायोजना #SubahSamachar