Jodhpur: राज्य वृक्ष खेजड़ी कटान पर भड़के भाटी, बोले- एक तरफ करोड़ों खर्च कर सम्मान कर रहे, दूसरी तरफ विनाश
पश्चिमी राजस्थान में राज्य वृक्ष खेजड़ी की अवैध कटाई पर चल रहा विवाद और गहरा गया है। निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इस मुद्दे पर सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हम धरातल पर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और इसमें हमें हमेशा खेजड़ली के 363 शहीदों की याद आती है, जिन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। यह भी पढ़ें-Karauli News:मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन का एलान एक तरफ सम्मान, दूसरी तरफ विनाश भाटी ने कटाक्ष किया कि एक तरफ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे देश में बड़ी ड्राइव चलाई जा रही है और करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य वृक्ष खेजड़ी को इस तरह से काटा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और फलोदी क्षेत्र में लाखों की संख्या में खेजड़ी के पेड़ काटे गए हैं, लेकिन न तो उनकी समीक्षा हो रही है और न ही रोकथाम। लूणी नदी प्रदूषण पर भी जताई चिंता विधायक भाटी ने लूणी और जोजरी नदी के प्रदूषण को भी गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण कई गांव पूरी तरह प्रभावित हैं, यहां तक कि हाल ही में एक श्मशान भूमि जलमग्न होने से अंतिम संस्कार तक नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में बैठे लोग इन हालात को महसूस नहीं कर पा रहे, लेकिन गांवों में यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है। इन गांवों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। यह भी पढ़ें-Udaipur:मासूम से दुष्कर्म के बाद बवाल, भड़के ग्रामीणों ने SDM और पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़; हाईवे जाम विधानसभा में उठेगा मुद्दा भाटी ने चेतावनी दी कि आगामी विधानसभा सत्र में खेजड़ी की कटाई और लूणी नदी प्रदूषण का मुद्दा मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने ठोस आंकड़े रखे जाएंगे और यह दिखाया जाएगा कि किस तरह लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 13:54 IST
Jodhpur: राज्य वृक्ष खेजड़ी कटान पर भड़के भाटी, बोले- एक तरफ करोड़ों खर्च कर सम्मान कर रहे, दूसरी तरफ विनाश #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #JodhpurHindiNews #StateTreeKhejriCutting #RavindraSinghBhati #RavindraBhatiFuriousOverKhejriCutting #EkPedMaaKeNaamAbhiyan #LuniRiverPollution #SubahSamachar