Hamirpur (Himachal) News: नॉर्थ जोन बास्केटबाल चैंपियनशिप में एचपीयू शिमला और दिल्ली यूनिवर्सिटी की बड़ी जीत

कांगड़ा। डीएवी कॉलेज कांगड़ा के खेल परिसर में चल रही नॉर्थ जोन पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दिन भर चले मुकाबलों में जहां कुछ टीमों ने एकतरफा जीत दर्ज की, वहीं कुछ मैचों में अंतिम क्षणों तक रोमांच बना रहा।दूसरे दिन का सबसे बड़ा स्कोर हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (एचपीयू) शिमला के नाम रहा। एचपीयू ने डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून के डिफेंस को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए 92-41 के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। इसी तरह यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने भी अपने अनुभव का परिचय देते हुए पीटीयू जालंधर को 82-43 के अंतर से करारी शिकस्त दी।दिन का सबसे कड़ा और दिलचस्प मुकाबला डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी और बाबा आंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें मैच के दौरान एक-दूसरे पर हावी होने का प्रयास करती रहीं और स्कोर लगातार बराबरी पर चलता रहा। अंततः अवध विश्वविद्यालय की टीम ने संयम दिखाते हुए यह मैच 54-50 के मामूली अंतर से अपने नाम किया।प्रतियोगिता के अन्य मैचों में भी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को 63-33 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी प्रयागराज को 65-48 से मात दी। जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली ने सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के खिलाफ 53-43 के अंतर से जीत हासिल की। इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने आरआईएमटी यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ को एक कड़े मुकाबले में 58-53 से हराया।इसके अतिरिक्त बेनेट यूनिवर्सिटी नोएडा ने सीसीएस हिसार को 52-38 से, थापर यूनिवर्सिटी पटियाला ने मानव रचना फरीदाबाद को 37-10 से और यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू ने मानव रचना इंटरनेशनल को 54-22 के स्कोर से पराजित किया। डॉ. बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, एलपीयू जालंधर और वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत की लय बरकरार रखी। कांगड़ा में इंटर विवि बास्केटबाल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी। -स्रोत: आयोजक कांगड़ा में इंटर विवि बास्केटबाल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी। -स्रोत: आयोजक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नॉर्थ जोन बास्केटबाल चैंपियनशिप में एचपीयू शिमला और दिल्ली यूनिवर्सिटी की बड़ी जीत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar