Bigg Boss 16: सुंबुल की वजह से शिव-साजिद की दोस्ती में आई दरार? क्या टूट जाएगी मंडली?
बिग बॉस 16 का ताजा एपिसोड काफी हंसी मजाक से भरा रहा। शो की शुरुआत में बिग बॉस शालीन और टीना की मां और सुल को बताते हैं कि उनके घर से बाहर जाने का समय हो गया है। बिग बॉस के आदेश के बाद तीनों घर से बाहर चले आते हैं। इसके बाद शो में आगे सुंबुल के बड़े पापा की एंट्री होती है। घर के अंदर जैसे ही सुंबुल के बड़े पापा आते हैं बिग बॉस के कहने पर सभी घरवाले फ्रीज हो जाते हैं। इसके बाद वह सभी से मिलते हैं। वहीं आगे के एपिसोड सुंबुल के बड़े पापा की वजह से साजिद और शिव के भी मनमुटाव हो जाता है। यह भी पढ़ेंं-Pathaan:फैन ने पूछी पठान फिल्म की फीस तो शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब, #asksrk में दिखा शाहरुख का चुलबुलापन दरअसल, सुंबुल के बड़े पापा साजिद की मंडली के साथ बैठ कर बातें कर रहे होते हैं। इस दौरान वह सुंबुल को समझाते नजर आते हैं। वहीं, घरवाले साजिद को समझाते हैं कि वह सुंबुल के लिए जो कुछ कर रहे हैं वह सही है लेकिन कई बार कुछ ज्यादा ही हो जाता है। इस बात पर साजिद नाराज हो जाते हैं और वहां उठकर चले जाते हैं। साजिद को जाता देख शिव समझ जाते हैं कि वह नाराज हो गए हैं। इसके कुछ देर के बाद शिव साजिद को मनाने के लिए रूम में जाते हैं। वह उनसे बात करने की कोशिश करते हैं लेकिन साजिद उनसे ठीक से बात नहीं करते। यह भी पढ़ेंं-Kuttey Box Office Prediction:बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और अंशुमन झा का आमना-सामना, कौन किस पर पड़ेगा भारी इसके बाद शिव वहां से वापस लौट आते हैं। शो में आगे स्टैन साजिद को समझाते नजर आते हैं। हालांकि साजिद का गुस्सा कम होता नहीं दिखता है। बाद में शिव, साजिद, स्टैन और सुंबुल आपस में इस मुद्दे पर बात करते हुए दिखते हैं। शो में आगे सिमी ग्रेवाल भी नजर आती हैं। वह घरवालों से बारी-बारी से सवाल करती नजर आती हैं जिसका घरवाले अपने-अपने हिसाब से जवाब देते दिखते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 02:37 IST
Bigg Boss 16: सुंबुल की वजह से शिव-साजिद की दोस्ती में आई दरार? क्या टूट जाएगी मंडली? #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar