Bigg Boss 16: घर से बाहर जाते हुए सबको भावुक कर गए अब्दु रोजिक, शिव का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

बिग बॉस के शनिवार के वार में काफी हैरान कर देने वाली चीजें दिखीं। 105वें एपिसोड की शुरुआत में सलमान सुंबुल की क्लास लगाते दिखे। सलमान ने सुंबुल को समझाया कि आप चीजों को लेकर क्लियर नहीं रहती हैं। सलमान उन्हें बताते हैं कि आप न तो दोस्तों का पक्ष ले पाती हैं और न परिवार को समझा पाती हैं। इसके बाद निमृत का नंबर आता है। सलमान उन्हें भी समझाते हैं। वह बताते हैं कि जब निमृत के पिता आए थे तो वह उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह उनकी बात समझ नहीं पाई हैं। इसके बाद निमृत सलमान को सफाई देती हुई नजर आती हैं। शो में आगे बिग बॉस के मंच पर न्यूज एंकर दिबांग और टीवी के मशहूर सीरियल के मशहूर लेखक संदीप नजर आते हैं। मंच पर पहुंचते ही दिबांग सलमान से पूछते हैं कि क्या उन्हें सच में इस शो के लिए 1000 करोड़ रुपये मिले हैं इस पर सलमान उन्हें कहते हैं कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है। यह भी पढ़ें-Allu Arjun:खास अंदाज में मनाया जाएगा अल्लू अर्जुन का जन्मदिन, अभिनेता के साथ फैंस को भी मिलेगा बड़ा सरप्राइज शो में आगे संदीप और दिबांग घरवालों से तीखे सवाल करते नजर आते हैं। सबसे पहला नंबर शालीन का आता है। संदीप टीना से जुड़े सवाल पूछते नजर आते हैं। संदीप शालीन को कहते हैं कि वह जिस शालीन को जानते हैं वह इस घर में कहीं खो सा गया है। इस दौरान दिबांग घर के कंटेस्टेंट टीना और शालीन को कहते नजर आते हैं कि आप दोनों काफी फेक लग रहे हैं। शो में आगे संदीप प्रियंका से कहते हैं कि अंकित के जाने के बाद से आप पहले जैसी नजर नहीं आ रही हैं। वहीं, दिबांग एमसी स्टैन की तारीफों के पुल बांधते नजर आते हैं। शो में आगे सलमान खान सिमी ग्रेवाल से बात करते दिखते हैं। इस बातचीत में वह बिग बॉस गेम से जुड़ी बातेंं सिमी से शेयर करते हैं। यह भी पढ़ें-Kuttey Box Office Collection:बॉक्स ऑफिस पर 'कुत्ते' का बुरा हाल, शनिवार को फिल्म ने किया महज इतना कलेक्शन शो में आगे सभी घरवाले लिविंग एरिया में दिखाई देते हैं। बिग बॉस सभी घरवालों के बताते हैं कि सीजन एक्सटेंड हो चुका है लेकिन अब्दु के कई कमिटमेंट हैं जिसे वह आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। इसलिए उनकी टीम ने अब्दु को बाहर बुलाने का फैसला किया है। इस एलान के बाद घर के सभी सदस्य भावुक हो जाते हैं। साजिद अपने आंसुओं पर काबू नहीं पा सकते हैं। अब्दु के जाने के बाद शिव फूट-फूटकर रोते दिखते हैं। अब्दु से बिछड़ने का दुख शिव बर्दाश्त नहीं कर पाते और कहते हैं कि उन्हें पहले से ही पता था कि अब्दु जाने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 02:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: घर से बाहर जाते हुए सबको भावुक कर गए अब्दु रोजिक, शिव का हुआ रो-रोकर बुरा हाल #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar