Bigg Boss 16: फिनाले नजदीक आते ही आमने-सामने आए मंडली के सदस्य, शिव-निमृत के बीच होगा कैप्टंसी के लिए मुकाबला

बिग बॉस के फिनाले की तारीख नजदीक आते ही घर का माहौल पूरी तरह बदलते नजर आ रहा है। हर घरवाले अपनी फाइनल की सीट पक्की करने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। ताजा एपिसोड में एक बार फिर घर में जबरदस्त घमासान देखने को मिला। शो की शुरुआत में बिग बॉस बताते हैं कि कल उन्होंने निमृत को कैप्टन बनाया था, लेकिन आज घरवाले इस कैप्टंसी को चुनौती दे सकते हैं। बिग बॉस बताते हैं कि सभी घरवाले नाम लेकर बताएंगे कि कौन निमृत से ज्यादा टिकट टू फिनाले डिजर्व करता है। इसकी शुरुआत प्रियंका से होती है। यह भी पढ़ें-Achha Sila Diya:राजकुमार राव और नोरा के गाने 'अच्छा सिला दिया' का टीजर रिलीज, टूटे आशिक के रूप में जंचे एक्टर प्रियंका अपना और शिव का नाम लेती हैं। इसके बाद अर्चना अपना और सौंदर्या का नाम लेती हैं। फिर शालीन का नंबर आता है वह अपना और निमृत का नाम लेते हैं। इसके बाद टीना खुद का और प्रियंका और शिव का नाम लेती हैं। शिव एमसी और प्रियंका का नाम लेते हैं। इसके बाद शिव टिकट टू फिनाले में निमृत से मुकाबले के लिए चुने जाते हैं। बिग बॉस सभी को बताते हैं कि कुछ ही देर में कैप्टंसी के लिए दोनों के बीच मुकाबला आयोजित किया जाएगा। इसके बाद घरवालों के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है। यह भी पढ़ें-Netflix 2023:सामने आई 'एक्सट्रेक्शन 2' 'हार्ट ऑफ स्टोन' समेत 14 प्रोजेक्ट की रिलीज डेट, इस अंदाज में हुआ एलान शो में शालीन और टीना के बीच जमकर बहस दिखती है। दोनों की लड़ाई काफी ज्यादा बढ जाती है। इस लड़ाई में प्रियंका भी कूद पड़ती हैं। वहीं, एमसी स्टैन को यह सब नाटक लगता है। शो में आगे मंडली के सदस्य शालीन और टीना को लेकर मजाक करते नजर आते हैं। बता दें कि आने वाले एपिसोड में निमृत और शिव के बीच कैप्टंसी का मुकाबला होगा। अब देखना यह होगा कि इस टास्क को जीतकर सीधा फिनाले में कौन जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bigg Boss 16: फिनाले नजदीक आते ही आमने-सामने आए मंडली के सदस्य, शिव-निमृत के बीच होगा कैप्टंसी के लिए मुकाबला #Television #National #BiggBoss16 #SubahSamachar