Bigg Boss 16: सलमान खान की जगह शो की होस्ट बनीं फराह खान, खास मेहमान के साथ 'बिग बॉस' के घर में ली एंट्री
रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। 'बिग बॉस' के आज के नए एपिसोड में भी बहुत कुछ अलग देखने को मिला। 'बिग बॉस 16' का 'शुक्रवार का वार' इस बार सलमान खान ने नहीं, बल्कि फराह खान ने होस्ट किया। फरहा खान ने बताया कि भाई यानी सलमान खान की जगह अब बहन आ गई है। एंट्री करते ही फराह खान ने कहा कि जब सलमान आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि वह घर के अंदर जाएंगे और घर वालों की क्लास लगाएंगे, लेकिन मैं कुछ अलग करूंगी। इसके बाद फराह खान ने गायक मीका सिंह को बुलाया। दरअसल, शो में मीका सिंह अपना गाना 'मिस यू' प्रमोट करने आए थे। मीका सिंह ने घर वालों को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि साजिद को किशोर कुमार के गाने बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वह उनसे कभी मिल नहीं पाए। 'बिग बॉस' के इस सीजन की बात करते हुए मीका सिंह ने कहा कि उन्हें इस शो में अब्बू रोजिक और साजिद खान बहुत अच्छे लगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:50 IST
Bigg Boss 16: सलमान खान की जगह शो की होस्ट बनीं फराह खान, खास मेहमान के साथ 'बिग बॉस' के घर में ली एंट्री #Television #National #BiggBoss16 #SalmanKhan #ShalinBhanot #TinaDatta #FarahKhan #MikaSingh #AnilKapoor #SubahSamachar